जावेद अख्तर ने ऐसा क्या पूछ दिया कि तारेख फतेह चुप्पी साध कर बैठ गए

मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर और दक्षिणपंथी स्कॉलर तारेख फतेह एक बार फिर सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. तारेक फतेह द्वारा लगातार ट्वीट किये जाने के बाद जावेद अख्तर ने उनपर जोरदार हमला बोला है. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि तारेख फतेह यह बतायें कि विभाजन के वक्त उनके परिवार वाले पाकिस्तान क्यों गये?

By AvinishKumar Mishra | April 29, 2020 12:01 PM

नयी दिल्ली : मशहूर संगीतकार जावेद अख्तर और दक्षिणपंथी स्कॉलर तारेख फतेह एक बार फिर सोशल मीडिया पर आमने-सामने हैं. तारेक फतेह द्वारा लगातार ट्वीट किये जाने के बाद जावेद अख्तर ने उनपर जोरदार हमला बोला है. जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए पूछा है कि तारेख फतेह यह बतायें कि विभाजन के वक्त उनके परिवार वाले पाकिस्तान क्यों गये?

अख्तर ने अपने ट्वीट में लिखा कि तारेख फतेह ने अभी तक इस सवाल का जवाब नहीं दिया है. जावेद अख्तर ने आगे लिखा कि मिस्टर तारेख फतेह हमेशा अपने बयान में मुल्ला का इस्लाम और अल्लाह का इस्लाम का जिक्र करता है. मैं पूछना चाहता हूं कि क्या आप कुरान पर भरोसा करते हैं, अगर हां तो क्या उनमें लिखी बातें 100 प्रतिशत सच है?

बता दें कि इस विवाद की शुरुआत पिछले कुछ दिनों पहले हुई, जब तारेख फतेह ने एक वीडियो शेयर करते हुए इस्लाम पर हमला बोला था. वीडियो में एक शख्स फल में थूक लगाते हुए दिखा था. यह वीडियो एमपी के रायसेन की थी और थूक लगाने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया था.

Also Read: Sanjay Dutt की बेटी की परवरिश पर यूजर ने उठाये सवाल, Trishala Dutt ने दिया करारा जवाब

पहले भी दे चुके हैं विवादित बयान– तारेख फतेह इससे पहले भी कई बार विवादित बयान दे चुके हैं. जून 2019 में उनका एक ट्वीट काफी सुर्खियां बटोरी थी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि जिन्ना तो पाकिस्तान चले गये लेकिन औलाद मुंबई छोड़ गये. इसके अलावा सीएए और एनआरसी पर भी तारिक फतेह काफी विवादित ट्वीट कर चुके हैं.

कौन है तारिक फतेह- मूलतः पाकिस्तान के रहने वाले तारिक फतेह अभी भारत में रहते हैं. तारिक फतेह की पहचान एक मुस्लिम दक्षिणपंथी स्कॉलर के रूप में है तारिक फतेह अपने ट्वीट और बयानों के कारण अक्सर चर्चा में रहते हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में तारेख ने कहा था कि पाकिस्तान को एकदिन न एक दिन टूटना ही है. इसके बाद वे भारत आये थे.

Next Article

Exit mobile version