25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तालिबान से RSS की तुलना करके फंसे जावेद अख्तर, बीजेपी ने खोला मोर्चा, सुरक्षा कड़ी

Javed Akhtar Remarks फिल्म गीतकार जावेद अख्तर की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) व विश्व हिंदू परिषद (VHP) और तालिबान (Taliban) की तुलना किए जाने पर बवाल मच गया है. इस बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया है.

Javed Akhtar Remarks फिल्म गीतकार जावेद अख्तर की ओर से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) व विश्व हिंदू परिषद (VHP) और तालिबान (Taliban) की तुलना किए जाने पर बवाल मच गया है. इस बयान के विरोध में भारतीय जनता पार्टी (BJP) के कार्यकर्ताओं ने जावेद अख्तर का पुतला फूंककर विरोध दर्ज कराया है. वहीं, शिवसेना ने भी उनके इस बयान पर ऐतराज जताया है.

अफगानिस्तान पर कब्जा करने वाले तालिबान की तुलना हिंदु संगठनों से करने संबंधी जावेद अख्तर के बयान के विरोध बीजेपी की ओर मांग की जा रही है कि वे अपना बयान वापस लें और माफी मांगे. बीजेपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि अगर वे ऐसा नहीं करते, तो उनकी कोई भी फिल्म की स्क्रीनिंग भारत में नहीं हो सकेगी. वहीं, शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में लिखा है कि यह तुलना सही नहीं है. आरएसएस अगर तालिबानी विचारों वाला होता तो तीन तलाक के खिलाफ कानून न बना होता. लाखों मुस्लिम महिलाओं को आजादी नहीं मिलती.

वहीं, बीजेपी नेता राम कदम ने कहा है कि मुखपत्र सामना में शिवसेना इस बात को स्‍वीकार कर रही है कि जावेद अख्‍तर का बयान गलत है. शिवसेना ने इस पर आपत्ति जताई है. जावेद अख्‍तर के विरोध में हम शिकायत दर्ज करा चुक हैं. शिवसेना को भी ऐसा करना चाहिए. उन्होंने कहा कि 24 घंटे से ज्यादा का समय बीच चुका है, बावजूद इसके शिवसेना की ओर से कोई एक्शन नहीं लिया गया. शिवसेना को अब किस बात का इंतजार है. कब होगी जावेद अख्‍तर की गिरफ्तारी. बीजेपी नेता ने कहा, जावेद अख्‍तर के विरोध में हम शिकायत दर्ज करा चुक हैं शिवसेना को भी ऐसा करना चाहिए.

बीजेपी के एक अन्य नेता नितेश नारायण राणे ने भी जावेद अख्तर के बयान का विरोध करते हुए कहा कि जहां हिंदुओं की ज्यादा तादाद है, ऐसे देश में जावेद अख्तर जैसे लोग हिंदू राष्ट्र का विरोध करते हैं. हम लोग उन्हें पहचान देते हैं. उनके गाने पसंद करते हैं, इनकी फिल्में देखते हैं, उनके परिवारों को अपने देश में सुरक्षित रखते हैं. क्या ऐसी ही बात ये पाकिस्तान में या तालिबान में कर सकते हैं.

इन सबके बीच, जावेद अख्तर के मुंबई स्थित आवास के बाहर सुरक्षा सोमवार को बढ़ा दी गई. एक अधिकारी ने बताया कि जुहू इलाके में इस्कॉन मंदिर के पास स्थित अख्तर के आवास के बाहर पुलिस की पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि महिला कांस्टेबल सहित सुरक्षा कर्मियों को गीतकार के घर के बाहर तैनात किया गया है. उल्लेखनीय है कि जावेद अख्तर ने अपने एक इंटरव्यू में तालिबान की तुलना आरएसएस से कर डाली थी. आरएसएस के लिए उन्होंने कहा था कि संगठन की सोच तालिबानियों जैसी है. तालिबान और आरएसएस में कोई फर्क नहीं है.

Also Read: नासिक: कुआं में तेंदुआ और बिल्ली की जंग का VIDEO वायरल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें