बंगाल की खाड़ी में उठा चक्रवाती तूफान Jawad उत्तर-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ेगा और इसकी तीव्रता में वृद्धि होगी. आज यानी चार दिसंबर तक यह बंगाल की में दक्षिण ओडिशा के तट तक पहुंचेगा. यह जानकारी मौसम विभाग द्वारा दी गयी है. आशंका है कि जवाद चक्रवात आंध्रप्रदेश और ओडिशा में कहर बरपा सकता है. एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर है और राहत के हर उपाय किये जा रहे हैं.
जवाद तूफान इसके बाद उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर मुड़ेगा और ओडिशा पुरी के तट पर करीब 5 दिसंबर की दोपहर तक पहुंचेगा. इसके बाद इसके उत्तर-उत्तर-पूर्व की ओर तटीय ओडिशा के साथ पश्चिम बंगाल तट की ओर बढ़ने की संभावना है. ओडिशा और आंध्रप्रदेश में मौसम विभाग ने रेड अलर्ट किया है. साथ ही इन दोनों राज्य में पांच दिसंबर को आयोजित एनटीए की परीक्षा को रीशिड्यूल किया गया है.
-
पांच दिसंबर को जवाद तूफान का होगा लैंडफाॅल
-
ओडिशा के पुरी जिले में होगा लैंडफाॅल
-
एनडीआरएफ की टीम अलर्ट पर, तेज बारिश की आशंका
Due to the red alert issued in Odisha and Andhra Pradesh for #JawadCyclone for 4th Dec, UGC-NET December 2020 and June 2021 Examinations, scheduled to be held on 5 Dec, has been rescheduled in the two states. A revised datasheet for rescheduled examination will be uploaded later. pic.twitter.com/192qHetRi6
— ANI (@ANI) December 3, 2021
विशाखापत्तनम चक्रवात चेतावनी केंद्र की ओर से कहा गया है कि जवाद तूफान की वजह से विशाखापत्तनम, विजयनगरम और श्रीकाकुलम में तेज हवाएं चलेंगी. साथ ही यहां तेज बारिश भी हो सकती है. इन 3 जिलों में मध्यम से तेज आंधी चलेगी, साथ ही कई जगहों पर मध्यम दर्जे की बारिश भी हो सकती है.
जवाद तूफान की वजह से आंध्रप्रदेश में एनडीआरएफ की टीम को तैनात कर दिया गया है. एनडीआरएफ की टीम लोगों को सुरक्षित स्थान पर ले जा रही है. इसके साथ वे बचाव कार्य के लिए तैयार हैं. अगर लैंडस्लाइड होता है या पेड़ गिरते हैं तो उसे साफ किया जायेगा. एनडीआरएफ की टीम 24 घंटे तक के लिए तैनात है और हर संभव बचाव के उपाय करेगी.