एक वायरल वीडियो में कथित तौर पर एक महिला के बालों पर थूकने के मामले में हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब की मुश्किलें बढ़ती नजर आ रही है. मुजफ्फरनगर के एसपी सिटी अर्पित विजयवर्गीय ने मामले को लेकर कहा है कि स्थानीय पुलिस द्वारा मामले की जांच की जा रही है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी. राकेश कुमार (सीओ, खतौली, मुजफ्फरनगर) ने कहा है कि हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के खिलाफ आईपीसी की धारा 355(हमला या आपराधिक बल का प्रयोग), 504 (अपमानित करना) और महामारी अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है.
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर एक महिला के बाल बनाते हुए उस पर थूकने का आरोप है. मुजफ्फरनगर की इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद से हंगामा मचा हुआ है. मामले को लेकर जावेद हबीब के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. यहां चर्चा कर दें कि तीन जनवरी को यहां एक कार्यशाला में हुई इस घटना का वीडियो बृहस्पतिवार को सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ.
Yuck. It's disgusting #JavedHabib | How can you do this? pic.twitter.com/PAFN1hJ4u5
— Gaurav Agrawal (@GauravAgrawaal) January 7, 2022
हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वायरल वीडियो में हबीब को वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि यदि पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो. मामले को लेकर पुलिस ने बताया कि बड़ौत शहर की निवासी पूजा गुप्ता की शिकायत पर यहां मंसूरपुर पुलिस थाने में एक प्राथमिकी दर्ज की गयी है. शिकायत के अनुसार, कार्यशाला के दौरान हबीब ने पूजा गुप्ता के बालों पर थूका था. हबीब पर भारतीय दंड संहिता की धारा 355 और महामारी रोग कानून, 1897 के तहत मामला दर्ज करने का काम किया गया है.
इस बीच, हिंदू कार्यकर्ताओं ने हबीब के खिलाफ प्रदर्शन करने का काम किया और हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब पर कार्रवाई करने की मांग की. इधर राष्ट्रीय महिला आयोग ने उत्तर प्रदेश पुलिस से उस कथित वीडियो की सत्यता की जांच करने को कहा है जिसमें जानेमाने हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब को एक महिला के बाल पर थूकते हुए देखा जा सकता है.
Posted By : Amitabh Kumar