फेमस हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब (Jawed Habib) के महिला के बालों में थूककर बाल काटने वाला मामला बढ़ता ही जा रहा है.. इस मामले में जावेद हबीब को राष्ट्रीय महिला आयोग यानी NCW माफ करने के मूड में नजर नहीं आ रही है. दरअसल जावेद हबीब ने इस पूरे मामले को लेकर NCW से लिखित में माफी मांगी है लेकिन एनसीडब्ल्यू उनके माफीनामे से संतुष्ट नहीं है. एनसीडब्ल्यू अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा कि इस पूरे मामले की जांच अब पुलिस करेगी. आपको बता दें कि इस पूरे मामले पर जावेद हबीब की खूब निंदा हो रही है. सोशल मीडिया से लेकर हर तरफ लोग उनके हरकत को गलत बता रहे हैं.
आपको बता दें कि थूककर बाल काटने वाले वायरल वीडियो पर राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW)ने बीते शुक्रवार को जावेद हबीब को नोटिस भेजा था. नोटिस में हबीब को 11 जनवरी तक आयोग के समक्ष पेश होने के आदेश दिए गए थे. जिसके बाद स्पष्ट कार्रवाई करने की बात कही गई थी. नोटिस में एनसीडब्ल्यू ने उत्तर प्रदेश के पुलिस को वायरल वीडियो की सत्यता की जांच करने के भी आदेश दिए थे. जिसपर जावेद हबीब ने लिखित में माफी मांगी थी लेकिन अब पुलिस इस मामले की जांच करेगी.
क्या है मामला: हेयर स्टाइलिस्ट जावेद हबीब के वर्कशॉप का एक वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें हबीब वहां आए लोगों से यह कहते हुए सुनाई दे रहे हैं कि अगर पानी की कमी है तो थूक का इस्तेमाल करो. बता दें कि जावेद हबीब ने इस पूरे मामले को लेकर महिला से माफी भी मांगी है. जावेद हबीब ने सोशल मीडिया एक मैसेज डाल कर कहा कि अगर कुछ लोगों को इस बात से चोट पहुंची है तो मैं तहे दिल से माफी मांगता हूं. मेरा इरादा सिर्फ लोगों को सिखाना था. किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाना नहीं था.