नयी दिल्ली : बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन पर शुरू हुआ विवाद बढ़ता ही जा रहा है. जया बच्चन द्वारा राज्यसभा में दिये गये बयान पर अब उनके सामने अभिनेत्री और भाजपा नेता जया प्रदा खड़ी हो गयी हैं और उनपर जमकर हमला बोला है. जया प्रदा का आरोप है कि जया बच्चन ने संसद में जिसतरह की भाषा का प्रयोग कर रविकिशन और कंगना रनौत पर हमला किया वह आपत्तिजनक है.
जया प्रदा का कहना है कि जया बच्चन ने उस वक्त आवाज क्यों नहीं उठायी थी जब आजम खान ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनपर अभद्र टिप्पणी की थी. जया बच्चन अगर सच का साथ दे रही हैं तो उन्हें उस वक्त भी आवाज उठानी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया, क्योंकि वे राजनीति कर रही हैं.जया प्रदा ने जया बच्चन और उनके परिवार पर अमर सिंह की अनदेखी करने का आरोप भी लगाया है. जया प्रदा ने कहा कि अमर सिंह जब सिंगापुर में इलाजरत थे तो बच्चन परिवार ने उनके प्रति सहानुभूति नहीं दिखायी.
गौरतलब है कि सपा सांसद जया बच्चन ने राज्यसभा में यह कहा है कि बॉलीवुड को बदनाम करने के लिए इसका ड्रग्स से कनेक्शन जोड़ा जा रहा है. उनका कहना है कि कुछ लोगों की वजह से पूरी इंडस्ट्री को बदनाम नहीं किया जा सकता. उन्होंने नाम लिये बिना रविकिशन और कंगना रनौत पर हमला किया और कहा जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं.
जया के इस बयान के बाद कंगना ने जया बच्चन पर जमकर हमला बोला और यहां तक कहा कि मैंने अपनी थाली खुद बनायी है. जया जी ऐसा बयान दे रही हैं अगर मेरी जगह उनकी बेटी और सुशांत की जगह उनका बेटा होता तो क्या तब भी वो ऐसा बोलतीं. इस मुद्दे पर पूरा बॉलीवुड बंट गया है और बयानबाजी जारी है. उर्मिला मांतोडकर पर भी इस मुद्दे को लेकर कंगना ने हमला किया और उन्हें साफ्ट पार्न स्टार तक बता दिया.
Posted By : Rajneesh Anand