तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत मामले में बड़ा खुलासा हुआ है. ऐसे खबर आ रही है कि उनकी मौत के पीछे उनकी करीबी दोस्त वी के शशिकला का हाथ था. यह दावा जांच रिपोर्ट में किया जा रहा है. जयललिता की मौत 2016 में हुई थी.
जयललिता की मौत की जांच रिपोर्ट विधानसभा में पेश
दरअसल 2016 में जयललिता की मौत के बाद काफी विवाद हुआ था. जिसके बाद जिम्मेदार परस्थितियों की जांच के लिए एक आयोग की गठन की गयी थी. आयोग ने अपनी जांच रिपोर्ट में जयललिता की करीबी विश्वस्त वी के शशिकला को दोषारोपित किया है. जस्टिस ए अरुमुगास्वामी आयोग की जांच रिपोर्ट मंगलवार को तमिलनाडु विधानसभा में पेश किया गया.
Also Read: जयललिता पर आधारित फिल्म और वेब सीरीज के निर्माताओं को नोटिस
जांच रिपोर्ट में क्या है
जस्टिस ए अरुमुगास्वामी आयोग की जांच रिपोर्ट में कहा गया है कि कई पहलुओं पर विचार करते हुए शशिकला को दोषारोपित किया गया है और जांच की सिफारिश की गई है.
जयललिता की मौत के पीछे शशिकला के अलावा इनका भी हाथ, रिपोर्ट में दावा
जांच रिपोर्ट में यह भी दावा किया गया है कि यदि जांच का आदेश दिया गया तो पूर्व स्वास्थ्य मंत्री सी विजयभास्कर, तत्कालीन स्वास्थ्य सचिव जे राधाकृष्णन और चिकित्सा के पेशे से जुड़े केएस शिवकुमार भी दोषी पाये जाएंगे. रिपोर्ट में तत्कालीन मुख्य सचिव राम मोहन राव और चिकित्सकों सहित अन्य के खिलाफ भी जांच की सिफारिश की गई है. विजयभास्कर अन्नाद्रमुक के नेता एवं विधायक हैं.
22 सितंबर 2016 को हुई थी जयललिता की मौत
गौरतलब है कि तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जे जयललिता की मौत 22 सितंबर 2016 को हुई थी. लंबे समय से चेन्नई के अपोलो अस्पताल में इलाज के दौरान उनकी मौत हुई थी. अम्मा के नाम से मशहूर जयललिता की मौत की जांच के लिए 5 दिसंबर 2016 को एआईएडीएमके सरकार ने आयोग की गठन की.