Prajwal Revanna Scandal: पूर्व पीएम एचडी देवेगौड़ा के पोते प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल में फंसे, यौन उत्पीड़न का आरोप
Prajwal Revanna Scandal: लोकसभा चुनाव 2024 के बीच कर्नाटक की राजनीति में बड़ा भूचाल आ गया है. जद (एस) सांसद प्रज्वल रेवन्ना स्कैंडल में फंस गए हैं. उनके खिलाफ कथित रूप से सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है. रेवन्ना हासल से सांसद हैं और मौजूदा लोकसभा चुनाव में एनडीए उम्मीदवार भी हैं.
Prajwal Revanna Scandal: जनता दल सेक्युलर के सांसद प्रज्वल रेवन्ना पर गंभीर आरोप लगने के बाद उनको पार्टी से हटाने की मांग होने लगी है. मंगलवार 30 अप्रैल को जद (एस) की कोर कमेटी की बैठक बुलाई गई है. जिसमें सांसद के निलंबन पर फैसला लिया जाएगा. जनता दल सेक्युलर के नेता एचडी कुमारस्वामी ने सोमवार को कहा कि पार्टी ने कई महिलाओं का यौन उत्पीड़न करने के आरोपों का सामना कर रहे प्रज्वल रेवन्ना को निलंबित करने का फैसला किया है. कुमारस्वामी के भतीजे प्रज्वल रेवन्ना हासन से सांसद हैं और इसी सीट से लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के उम्मीदवार हैं. जहां पर 26 अप्रैल को मतदान हो चुका है.
रेवन्ना के कई अश्लील वीडियो सोशल मीडिया में वायरल
कथित तौर पर सैकड़ों महिलाओं का यौन उत्पीड़न में प्रज्वल रेवन्ना की संलिप्तता वाले कुछ वीडियो क्लिप हाल के दिनों में हासन में सामने आए हैं. दरअसल यह मामला तब सामने आया, जब उनके घर पर काम करने वाली एक महिला ने उनके खिलाफ यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया. हासन जिले के होलेनरासीपुर पुलिस थाने में रेवन्ना के घर में काम करने वाली मेड की शिकायत पर भारतीय दंड संहिता की धारा 354 (ए) (यौन उत्पीड़न), 354 (डी) (पीछा करना) और 506 (आपराधिक धमकी) और 509 (महिला की गरिमा को ठेस पहुंचाने के मकसद से कुछ बोलना, इशारा या हरकत करना) के तहत विधायक और पूर्व मंत्री एचडी व उनके बेटे प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई.
एसआईटी करेगी स्कैंडल की जांच
कर्नाटक सरकार ने सांसद द्वारा सैकड़ों महिलाओं के कथित यौन उत्पीड़न से जुड़े मामले की जांच के लिए विशेष जांच टीम (एसआईटी) गठित की है.
मेरे और सांसद बेटे के खिलाफ उत्पीड़न के आरोप राजनीति से प्रेरित : एचडी रेवन्ना
कर्नाटक विधानसभा में जनता दल सेक्युलर के विधायक और पूर्व मंत्री एचडी रेवन्ना ने सोमवार को कहा कि वह उनकी और उनके बेटे एवं हासन से सांसद प्रज्वल रेवन्ना की कथित संलिप्तता वाले यौन उत्पीड़न के मामले की जांच के लिए तैयार हैं. उन्होंने कहा कि अगर आरोप साबित होते हैं तो हम कानून के मुताबिक सजा भुगतने को तैयार हैं. एचडी रेवन्ना ने कहा, हम यहीं हैं, हम कानून का सामना करेंगे. कोई चार-पांच साल पहले की चीज मिली है और मामला दर्ज हुआ है. मैं इस मामले पर प्रतिक्रिया नहीं दूंगा क्योंकि जांच एसआईटी को दी गई है और उनकी जांच बाधित नहीं की जानी चाहिए. रेवन्ना ने कहा, ये सब आज से नहीं हो रहा, देवेगौड़ा परिवार पिछले 40 साल से कांग्रेस के निशाने पर रहा है. सीओडी (अब सीआईडी), लोकायुक्त जांच, हम पिछले 40 सालों से झेल रहे हैं. मैं किसी भी बात पर प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता. उन्हें कानून के मुताबिक कार्रवाई करने दीजिए.
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने पूरे प्रकरण से बीजेपी और पीएम मोदी को अलग रखने की अपील की
पूर्व मुख्यमंत्री कुमारस्वामी ने इस पूरे प्रकरण से जद (एस) और गठबंधन में सहयोगी भारतीय जनता पार्टी तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अलग रखने की अपील की. उन्होंने कहा, अब तक प्रज्वल रेवन्ना के खिलाफ कोई सीधा आरोप नहीं है. यदि आरोप सही हैं. तो सजा कानून के अनुसार होनी चाहिए. इससे कोई समझौता नहीं होगा. यदि प्रज्वल रेवन्ना गलत हैं, तो हमारा परिवार उनके खिलाफ कार्रवाई के लिए तैयार है. जद (एस) के प्रदेश अध्यक्ष कुमारस्वामी ने पूरे विवाद में अपने पिता और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा सहित परिवार के अन्य सदस्यों का नाम घसीटे जाने पर कड़ी आपत्ति जताई.
Also Read: तीसरे चरण में 392 उम्मीदवार करोड़पति, 18% के खिलाफ आपराधिक मामले