कर्नाटक : हासन चुनाव में कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता देगी जेडीएस
Karnataka: एचडी कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा- जहां तक हासन का सवाल है, मैंने पहले ही कह दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी. मैं आज दोहराता हूं कि पार्टी कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी.
Karnataka Assembly Elections: आगामी कर्नाटक विधानसभा चुनाव से पहले जनता दल (सेकुलर) के लिए हासन सीट पर प्रत्याशी तय करने को लेकर जारी गतिरोध के बीच पार्टी नेता एचडी कुमारस्वामी (HD Kumaraswami) ने दोहराया कि उनका रुख स्पष्ट है कि पार्टी कार्यकर्ताओं को प्राथमिकता दी जाएगी. कुमारस्वामी की भाभी भवानी रेवन्ना ने हासन से टिकट पर दावा किया है और वह पीछे हटने को तैयार नहीं दिखतीं. वहीं, कुमारस्वामी का स्पष्ट रूख है कि उन्हें इस सीट से उम्मीदवार नहीं बनाया जाएगा और पार्टी कार्यकर्ता को मौका दिया जाएगा. ऐसा प्रतीत हो रहा है कि इस मुद्दे को लेकर जद (सेकुलर) और पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवेगौड़ा के परिवार में ही खींचतान की स्थिति उत्पन्न हो गई है.
पार्टी कार्यकर्ता को प्राथमिकता
एचडी कुमारस्वामी ने यहां संवाददाताओं से कहा- जहां तक हासन का सवाल है, मैंने पहले ही कह दिया है कि पार्टी कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी. मैं आज दोहराता हूं कि पार्टी कार्यकर्ता को प्राथमिकता दी जाएगी. हासन विधानसभा क्षेत्र से ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ के गुजरने के सवाल पर कुमारस्वामी ने कहा- मैंने 18 मार्च को कोई कार्यक्रम नहीं रखा है. आप इसका कारण समझ सकते हैं, अगर सुचारु (हासन में उम्मीदवार) तरीके से उस समय तक फैसला हो जाता है तो हासन में कार्यक्रम होगा.
Also Read: कांग्रेस अध्यक्ष खरगे ने पीएम मोदी को बताया तानाशाह, कहा- लोकतंत्र को कुचलने वाले अब इसे बचाने की बात कर रहे
चुनाव से पहले राज्य भर में ‘पंचरत्न रथ यात्रा’
बता दें पूर्व मुख्यमंत्री चुनाव से पहले राज्य भर में ‘पंचरत्न रथ यात्रा’ कर रहे हैं, वे ऐसा इसलिए कर रहे हैं ताकि लोगों को ‘पंचरत्न’ नामक पांच गुना कार्यक्रम के बारे में बताया जा सके. जिसे जद (एस) सत्ता में आने पर लागू करने की योजना बना रही है, इसमे शिक्षा, किसान कल्याण और रोजगार गुणवत्ता शामिल है. कुमारस्वामी हासन जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष और पूर्व विधायक स्वर्गीय एच एस प्रकाश के बेटे एच पी स्वरूप को निर्वाचन क्षेत्र से मैदान में उतारने के इच्छुक हैं. जबकि, हासन जिला पंचायत की पूर्व सदस्य भवानी रेवन्ना, कुमारस्वामी के बड़े भाई और पूर्व मंत्री एच डी रेवन्ना की पत्नी और देवेगौड़ा की बहू हैं. ऐसा लगता है कि उन्हें अपने पति और बेटे प्रज्वल और हासन से सांसद सूरज रेवन्ना और एमएलसी का समर्थन हासिल है. सीट के लिए उम्मीदवार को लेकर भ्रम की स्थिति के बावजूद, भवानी और स्वरूप दोनों ने निर्वाचन क्षेत्र के विभिन्न हिस्सों का दौरा करना जारी रखा है. (भाषा इनपुट के साथ)