Jee Advanced 2020 के सभी एक लाख सफल छात्रों को नहीं मिलेगा तीसरा मौका, जानिए किन छात्रों को मिलेगा फायदा
Jee Advanced 2020, Jee Advanced 2020 Result: आईआईटी प्रबंधन शैक्षणिक सत्र 2019-20 के तहत जेईई एडवांस्ड-2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी सफल एक लाख छात्रों को तीसरा मौका नहीं देगा. प्रबंधन का कहना है कि मार्च के मध्य तक स्कूल और कोचिंग सेंटर खुले थे और छात्रों को तैयारी करने का पूरा मौका था. यदि उन्हें तीसरा मौका दिया जाता है, तो 2020-21 में कोरोना के कारण, घर पर पढ़ने वाले छात्र अन्याय होगा.
आईआईटी प्रबंधन शैक्षणिक सत्र 2019-20 के तहत जेईई एडवांस्ड-2020 के लिए क्वालीफाई करने वाले सभी सफल एक लाख छात्रों को तीसरा मौका नहीं देगा. प्रबंधन का कहना है कि मार्च के मध्य तक स्कूल और कोचिंग सेंटर खुले थे और छात्रों को तैयारी करने का पूरा मौका था. यदि उन्हें तीसरा मौका दिया जाता है, तो 2020-21 में कोरोना के कारण, घर पर पढ़ने वाले छात्र अन्याय होगा.
छात्रों ने दिया था ये तर्क
छात्र दो महीने से जेईई एडवांस्ड में तीसरा मौका देने की मांग को लेकर आईआईटीज और शिक्षा मंत्रालय को चिट्ठियां लिख रहे हैं. आपको बता दें चिट्ठियों में तर्क दिया गया है कि जो छात्र महामारी के दौरान मानसिक तनाव की वजह से अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए उन्हें अगले साल एक मौका और मिलना चाहिए. इस मामले पर आईआईटी काउंसिल के वरिष्ठ अधिकारी ने कहा ,जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए सफल एक लाख छात्र तीसरा मौका देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन यह संभव नहीं है.
तीसरा मौका देने पर परीक्षा और कठिन हो जाएगी
अगर एक लाख छात्रों को तीसरा मौका दिया जाता है तो जेईई एडवांस -2021 के लिए क्वालिफाई करने वाले टॉप ढाई लाख छात्रों को सीट कैसे मिलेगी. साथ में साढ़े तीन लाख छात्र होंगे और सीटें सीमित होंगी. इससे जेईई एडवांस 2021 की परीक्षा और भी कठिन हो जाएगी.
आईआईटी के इंटरनल सर्वे के अनुसार, पहले अवसर में 70 प्रतिशत छात्र जेईई एडवांस पास करते हैं. वहीं, दूसरे चांस में 30 प्रतिशत पास होते हैं. आईआईटी प्रबंधन के अनुसार, जेईई मेन्स -2020 में शीर्ष 2.50 लाख छात्रों को जेईई एडवांस्ड 2020 के लिए सफल घोषित किया गया था. इसमें से केवल 1,60,864 छात्रों ने पंजीकरण कराया था. इसमें से केवल 1,55,551 छात्रों ने परीक्षा दी.
जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2020 स्टेटिस्टिक्स
जेईई एडवांस्ड 2020 में कुल 1,50,838 उम्मीदवार उपस्थित हुए. कुल 43,204 उम्मीदवारों ने जेईई (एडवांस्ड) 2020 उत्तीर्ण किया है. कुल उत्तीर्ण उम्मीदवारों में से 6,707 लड़कियां हैं. आईआईटी बॉम्बे ज़ोन के चिराग फालोर जेईई (एडवांस्ड) 2020 की कॉमन रैंक लिस्ट (CRL) में अव्वल रहे हैं. उन्होंने 396 में से 352 अंक प्राप्त किए. IIT रुड़की ज़ोन की कनिष्का मित्तल CRL 17 के साथ लड़कियों में शीर्ष पर हैं। उन्होंने 396 में से 315 अंक प्राप्त किए.
Posted By: Shaurya Punj