JEE Advanced 2020 Results: जेईई एडवांस्ड का परिणाम घोषित, पुणे के चिराग बने टॉपर, यहां करें चेक

JEE Advanced 2020 Results: नयी दिल्ली : जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2020) का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. परिणामों के अनुसार पुणे के चिराग फालोग कॉमन रैंक लिस्ट में टॉपर बने हैं. वहीं, महिला में रुड़की जोन की किनष्का मित्तल टॉपर बनी हैं. चिराग ने 396 में से 352 अंक प्राप्त किये हैं. जबकि कनिष्का ने 396 में 315 अंक हासिल किये हैं. वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 12:10 PM
an image

JEE Advanced 2020 Results: नयी दिल्ली : जेईई एडवांस्ड (JEE Advanced 2020) का परीक्षा परिणाम घोषित हो गया है. परिणामों के अनुसार पुणे के चिराग फालोग कॉमन रैंक लिस्ट में टॉपर बने हैं. वहीं, महिला में रुड़की जोन की किनष्का मित्तल टॉपर बनी हैं. चिराग ने 396 में से 352 अंक प्राप्त किये हैं. जबकि कनिष्का ने 396 में 315 अंक हासिल किये हैं. वेबसाइट www.jeeadv.ac.in पर आप अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं.

इस बार नये नियमों के अनुसार जेईई एडवांस्ड का रिजल्ट तैयार किया गया है. रिजल्ट तैयार करते समय कक्षा 12वीं के अंकों पर विचार नहीं किया गया था. पहले के नियम के अनुसार जिन विद्यार्थियों का 12वीं बोर्ड में 75 फीसदी अंक आ था, वे ही एडवांस्ड की परीक्षा में शामिल हो सकते थे.

जेइइ एडवांस्ड की परीक्षा पूरे देश में एक साथ 27 सितंबर को आयोजित की गयी थी. रिकॉर्ड समय में रिजल्ट जारी किया गया है. आइआइटी दिल्ली ने जेइइ एडवांस की परीक्षा में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को अपने घर के नजदीक के केंद्र को प्राथमिकता देने की सलाह दी थी.

6 अक्तूबर से होगी काउंसलिंग, इन पेपर्स को रखें साथ

रिजल्ट के दूसरे दिन यानी कि 6 अक्तूबर 2020 से काउंसलिंग शुरू हो जायेगी. समय से एडमिशन और कक्षाओं के संचालन के लिए सात की जगह 6 राउंड की ही काउंसलिंग की जायेगी. इसके लिए इन दस्तावेजों को अपने साथ ले जाना ना भूलें.

  • जेईई एडवांस्ड पेपर 1 और पेपर 2 के दस्तावेज

  • दो पासपोर्ट साइज फोटो

  • प्रोविजनल सीट अलॉटमेंट लेटर

  • कैंडिडेट अंडरटेकिंग

  • शुल्क भुगतान का प्रमाण

  • फोटो पहचान पत्र

  • जेईई एडवांस्ड 2020 का एडमिट कार्ड

  • 10वीं का मार्कशीट

  • 12वीं का मार्कशीट या सर्टिफिकेट

Posted By: Amlesh Nandan.

Exit mobile version