JEE Main 2020: NTA ने दिया एक और मौका, जारी हुआ एक जरूरी नोटिस, यहां पढ़ें…

नयी दिल्ली : सितंबर 2020 में होने जा रहे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2020) के अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर आयी है. अगर आप JEE मेन और UPSC NDA की परीक्षा एक साथ देने की तैयारी कर रहे हैं तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आपके लिए एक समाधान निकाला है. एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन एडिट विंडो 31 जुलाई तक खोल दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 26, 2020 5:35 PM

नयी दिल्ली : सितंबर 2020 में होने जा रहे ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन (JEE Main 2020) के अभ्यर्थियों के लिए एक राहत भरी खबर आयी है. अगर आप JEE मेन और UPSC NDA की परीक्षा एक साथ देने की तैयारी कर रहे हैं तो नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आपके लिए एक समाधान निकाला है. एनटीए ने दोनों परीक्षाओं के लिए एप्लीकेशन एडिट विंडो 31 जुलाई तक खोल दी है.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने अभ्यर्थियों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर जरूरी नोटिस जारी किया है. इस नोटिस में अभ्यर्थियों को दिए जा रहे एक और मौके की जानकारी दी गयी है. यह नोटिस उन अभ्यर्थियों के लिए खास है जो इस बार जेईई मेन (JEE Main) और यूपीएससी एनडीए एनए (UPSC NDA NA) दोनों परीक्षाएं देना चाहते हैं.

ऐसे अभ्यर्थियों के लिए एनटीए ने एक एप्लीकेशन एडिट विंडो शुरू किया है. इसके माध्यम से अभ्यर्थी अपने आवेदन को फिर से संशोधित कर सकते हैं. इसकी अंतिम तिथि 31 जुलाई 2020 तक है. इसमें अभ्यर्थियों को जानकारी देनी होगी कि वह यूपीएससी एनडीए एनए की परीक्षा भी देना चाहते हैं.

Also Read: NEET और JEE Mains की परीक्षा देने वाले ध्यान दें, एचआरडी मंत्री रमेश पोखरियाल ने बताया क्या होगा नया

आपको बता दें कि जेईई मेन की तारीख आगे बढ़ने के कारण अब ये दोनों परीक्षाएं एक ही दिन आ गयी हैं. जेईई मेन 1 से 6 सितंबर 2020 तक आयोजित होगा. यूपीएससी एनडीए एनए की परीक्षा भी 6 सितंबर 2020 को होनी है. ऐसे में अभ्यर्थियों को परेशानी होना लाजमी है.

केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री डॉ रमेश पोखरियाल निशंक ने कुछ दिन पहले ट्वीट कर अभ्यर्थियों को आश्वस्त किया था कि दोनों परीक्षाओं में शामिल होने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए उचित व्यवस्था की जायेगी. परेशान न हों. एनटीए ने बताया है कि jeemain.nta.nic.in पर लॉग इन कर अभ्यर्थी आवेदन में संशोधन की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Posted By: Amlesh Nandan Sinha.

Next Article

Exit mobile version