14.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JEE Main 2020: परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन बातों का रखें खास ख्याल, अंतिम समय में काम आने वाले हैं ये महत्वपूर्ण टिप्स

JEE Main 2020, NEET 2020 Admit Card, Exam Date Latest News in Hindi: संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन पूरे भारत में आयोजन होने जा रहा है. जेइइ मेन-2020 की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा एक से छह सितंबर तक दो शिफ्टों में आयोजित की गयी है. सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के लिए अब कुछ ही वक्त बचा है, इसलिए इस दौरान स्टेस और टेंशन से अपने आप को रखना होगा ताकि परीक्षा में खुद के प्रदर्शन पर ज्यादा असर ना हो.

संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE) मेन पूरे भारत में आयोजन होने जा रहा है. जेइइ मेन-2020 की मंगलवार से शुरू हो रही परीक्षा एक से छह सितंबर तक दो शिफ्टों में आयोजित की गयी है. सुबह 9:30 से दोपहर 12:30 बजे तक और दोपहर 2:30 से शाम 5:30 बजे तक होगी परीक्षा ली जायेगी. परीक्षा के लिए अब कुछ ही वक्त बचा है, इसलिए इस दौरान स्टेस और टेंशन से अपने आप को रखना होगा ताकि परीक्षा में खुद के प्रदर्शन पर ज्यादा असर ना हो.

परीक्षा में शामिल होने के लिए कुल 8.58 लाख उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था. कोरोनावायरस महामारी के कारण विशेष सावधानियों के बीच इस वर्ष इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

परीक्षा आयोजित करने वाली संस्था नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जहां परीक्षा केंद्रों की संख्या 570 से बढ़ाकर 660 कर दी है, वहीं कम छात्रों को एक कमरे में बैठने की व्यवस्था भी की है। इसके अलावा, छात्र दूर की दूरी पर बैठे होंगे. फ्रिस्किंग और एंट्री के नियम भी बदल दिए गए हैं.

परीक्षा हॉल में प्रवेश कैसे करें

चरण 1: उम्मीदवार सुबह 11 बजे से परीक्षा केंद्र में रिपोर्ट करना है

चरण 2: पंजीकरण कक्ष के प्रवेश पर उनके शरीर का तापमान थर्मल गन के माध्यम से दर्ज किया जाएगा

चरण 3: यदि किसी छात्र का तापमान (<37.4 ° C / 99.4 ° F) दर्ज किया गया तो उन्हें फ्रिस्किंग के लिए ले जाया जाएगा.

चरण 4: यदि किसी छात्र तापमान (> 37.4 ° C / 99.4 ° F) है, तो उन्हें आइसोलेशन रूम में ले जाया जाएगा. फ्रिस्किंग और दस्तावेज़ सत्यापन की सभी प्रक्रियाएं 15-20 मिनट की अवधि के बाद की जाएंगी. इस समय में उनका तापमान सामान्य हो सकता है, यदि नहीं तो उन्हें अलग कमरे में अकेले परीक्षा देने की अनुमति नहीं दी जाएगी.

चरण 5: अभ्यर्थी एडमिट कार्ड, वैध सरकारी आईडी प्रूफ, पीडब्ल्यूडी प्रमाण पत्र (यदि पीडब्ल्यूडी उम्मीदवार), स्क्रिब डबिंग (यदि सूचना बुलेटिन में दिए गए प्रोफार्मा में लागू हो) को पर्यवेक्षक को प्रदर्शित करना होगा.

चरण 6: उचित सत्यापन के बाद, अन्वेषक सीट आवंटन चार्ट की जाँच करता है और रोल नंबर के अनुसार उन्हें अपने परीक्षा कक्ष इंट्री दी जाएगी.

जेईई मेन 2020: ऐसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड

चरण 1: जेईई की आधिकारिक वेबसाइट यानी jeemain.nta.nic.in पर जाएं

चरण 2: होम पेज पर, उस लिंक पर क्लिक करें जहां ‘जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020’ फ्लैश कर रहा हो

चरण 3: स्क्रीन पर एक नया पृष्ठ दिखाई देगा

चरण 4: आवश्यक क्रेडेंशियल दर्ज करें

स्टेप 5: सबमिट विकल्प पर क्लिक करें

चरण 6: आपका ‘जेईई मेन एडमिट कार्ड 2020’ स्क्रीन पर दिखाई देगा

चरण 7: इसे डाउनलोड करें और भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें

परीक्षा केंद्र में जाने से पहले इन 5 बातों का रखना जरूरी है

1. कोरोना संकट के दौरान छात्रों की भीड़ एक साथ परीक्षा केंद्र पर जमा न हो जाएं, इससे बचने के लिए रिपोर्टिंग स्लॉट दिए जाएंगे. वहीं छात्र रिपोर्टिंग समय से कम से कम 30 मिनट पहले अपने परीक्षा केंद्र पर पहुंचें.

2. अपने साथ सभी आवश्यक दस्तावेज ले जाएं. अपने जेईई मेन 2020 एडमिट कार्ड को ले जाना सुनिश्चित करें और निर्देशों का पालन करें.

3. परीक्षा से एक दिन पहले कुछ भी नया अध्ययन करने से बचें. अपने दिमाग को शांत रखें.

4. कोरोना वायरस के कारण परीक्षा को कई बार टाला गया है. ऐसे में जो छात्र परीक्षा को लेकर नर्वस हैं, वह अपना आत्मविश्वास बनाएं रखें.

5. परीक्षा से एक दिन पहले छात्र 6 से 7 घंटे की नींद जरूर लें.

परीक्षा केंद्र पर परीक्षार्थियों को मिलेगी ये सुविधाएं

  • परीक्षार्थियों को छात्रों को मास्क और ग्लव्स, हैंड सैनिटाइजर दिए जाएंगे.

  • एक साथ छात्रों की भीड़ परीक्षा केंद्र के बाहर जमा न हो जाए, इसके लिए परीक्षार्थियों को रिपोर्टिंग स्लॉट दिया जाएगा.

  • परीक्षार्थियों को पीने के लिए पारदर्शी बोतल लानी होगी. सेंटर से पानी नहीं मिलेगा. इसी के साथ धातु की कोई वस्तु पर पाबंदी है. नकल रोकने के लिए मेटल डिटेक्टर से बिना छुए जांच होगी.

  • परीक्षा केंद्र की दीवारों, टेबल-कुर्सी, कंप्यूटर, पंखों को परीक्षा शुरू होने से पहले सैनिटाइज किया जाएगा. पहली बार लाउडस्पीकर का प्रयोग होगा ताकि दूर से ही परीक्षा से जुड़ी जानकारियां समझाई जा सकें. परीक्षा केंद्र में ब्लूटूथ, वाई-फाई की जांच होगी. इसके बाद एनटीए जैमर का प्रयोग करेगा.

  • परीक्षा केंद्र में परीक्षार्थियों को अंगूठे का निशान नहीं लगाना होगा. उनकी पहचान हस्ताक्षर और लिखावट से होगी. सोशल डिस्टेसिंग को ध्यान में रखते हुए परीक्षार्थियों को दूर-दूर बैठाया जाएगा. पहले एक कमरे में 25 परीक्षार्थी बैठते थे. अब 12 को बैठाया जाएगा.

  • सभी स्टाफ सदस्यों और उम्मीदवारों की चेंकिंग थर्मल स्क्रीनिंग से की जाएगी. अगर किसी भी कर्मचारी और उम्मीदवार का तापमान सामान्य तापमान से ऊपर देखा जाता है, वह अलग कमरे में परीक्षा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें