JEE Main 2021: इस साल नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जेइइ मेन परीक्षा चार बार ले रही है. पहली परीक्षा 23 से 26 फरवरी तक चलेगी. जेइइ मेन के रिजल्ट और रैंक के आधार पर 31 एनआइटी, 24 ट्रिपल आइटी के अलावा आइआइटी में नामांकन मिलता है. वहीं कई ऐसे राज्य व प्राइवेट संस्थान हैं, जो जेइइ मेन के रैंक के आधार पर नामांकन लेते हैं. अक्सर यह कहा जाता है कि जेइइ मेन की तैयारी करने वाले हर विद्यार्थी के पास चार अवसर होते हैं, लेकिन जेइइ एडवांस्ड को लक्ष्य बनाने वाले हर परीक्षार्थी को फरवरी में होने वाली पहली परीक्षा को अंतिम मान कर शामिल होना चाहिए.
इसका परिणाम न केवल एनआइटी, बल्कि अन्य संस्थानों में प्रवेश दिलाता है. साथ ही आइआइटी के लिए होने वाली प्रवेश परीक्षा (जेइइ एडवांस्ड) के रास्ते भी खोलता है. इस साल जेइइ मेन ऑनलाइन ली जायेगी. इसमें दो पेपर होंगे. बीटेक के लिए पेपर वन, पेपर दो से बी आर्क/बी प्लान कोर्स में नामांकन मिलेगा. परीक्षा दो शिफ्ट में (सुबह 9.30 बजे से 12.30 बजे) और (2.30 बजे से 5.30 बजे)होगी. चूंकि अब परीक्षा ठीक सामने है, ऐसे में नया कुछ तो नहीं किया जा सकता है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने इसके लिए 852 परीक्षा केंद्र बनाए हैं. कंप्यूटर आधारित प्रवेश परीक्षा में 6,61,761 लाख परीक्षार्थी शामिल होंगे. पहली बार 13 भारतीय भाषाओं में परीक्षा देने का मौका मिल रहा है.
जेइइ मेन के लिए झारखंड के पांच जिलों में छह परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. रांची में एसआरएस पार्क टाटीसिलवे और आइकॉन डिजिटल जोन तुपुदाना को परीक्षा केंद्र बनाया गया है. चार दिनों तक चलने वाली परीक्षा में करीब 4600 विद्यार्थी शामिल होंगे. पहली पाली का समय सुबह नौ बजे से 12 बजे और दूसरी पाली का समय दोपहर तीन बजे से शाम छह बजे तक निर्धारित है़ जेइइ मेंस के पहले दिन आर्किटेक्चर (बीआर्क) की परीक्षा होगी. परीक्षा को लेकर कोरोना गाइडलाइन जारी कर दी गयी है़ विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सैनिटाइजर साथ ले जाने की अनुमति दी गयी है. इसके अलावा जारी नोटिफिकेशन में परीक्षार्थियों को परीक्षा केंद्र पर सोशल डिस्टैंसिंग के तहत दो गज दूरी का पालन करने का निर्देश दिया गया है.
-
छात्र आत्मविश्वास के साथ इसमें शामिल हों. बचे हुए समय में नया पढ़ने के बजाये, पढ़ी हुई बातों को अधिक से अधिक दोहरायें.
-
परीक्षा में फिजिक्स, केमिस्ट्री व मैथ्स से सवाल पूछे जायेंगे. पहले की तरह सवालों के पैटर्न में थोड़ा बदलाव किया गया है. हर विषय में पांच नये पैटर्न से प्रश्न होंगे, जो संभवत: आसान होंगे.
-
इस वर्ष तीनों विषयों में दो खंड होंगे. पहला खंड 20 प्रश्न (अनिवार्य) और दूसरा खंड 10 प्रश्नों (वैकल्पिक) होगा, जिसमें पांच प्रश्न के हल करने होंगे.
-
विशेष ध्यान देते हुए प्रश्न हल करें, जब भी पैटर्न में बदलाव होता है, तब आसान प्रश्न पूछे जाते रहे हैं.
-
कम से कम गलतियां करें, प्रश्नों को धैर्यपूर्वक पढ़ें.
-
परीक्षा के दौरान किसी भी परिस्थिति में घबरायें नहीं, संयम रखें.
-
परीक्षा के पहले वाले दिन में कुछ भी न पढ़ें. ऐसी किसी भी तरह की बात करने से बचें, जो आपको परीक्षा को लेकर कंफ्यूज करें.
-
परीक्षा के पहले वाली रात आठ घंटे की गहरी नींद लें और परीक्षा में जाने से पहले हल्का भोजन लें.