नयी दिल्ली : संयुक्त प्रवेश परीक्षा (JEE Main) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (NEET UG) का आयोजन सितंबर महीने में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा. इसकी जानकारी शिक्षा मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने दी है. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने कहा कि JEE (Main) और NEET (UG) परीक्षाएं घोषित तारीखों पर आयोजित की जाएंगी, जो क्रमशः 1 से 6 सितंबर और 13 सितंबर हैं.
इससे पहले शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने भी बताया था कि परीक्षा तय समय पर ही होंगी. मंत्रालय की राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) के एक बयान के अनुसार, इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा संबंधी जेईई मेन के लिये 6.4 लाख उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड किया है. इसमें कहा गया है कि कुल 8,58,273 उम्मीदवारों में से 6,49,223 उम्मीदवारों ने प्रवेश पत्र डाउनलोड कर लिया है.
मालूम हो एनईईटी और जेईई की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित करने की मांग जोर-शोर से हो रही है. छात्रों से लेकर राजनीतिक दलों और नेताओं, बॉलीवुड कलाकारों सहित बड़ी-बड़ी हस्तियों ने भी परीक्षा टालने की मांग सरकार से की है. देश भर से छात्रों ने मांग की है कि कोविड-19 के बढ़ते मामलों को देखते हुए एनईईटी और जेईई की प्रवेश परीक्षाएं स्थगित की जाएं. परीक्षाओं को रद्द करने की मांग करते हुए 4000 से अधिक छात्रों ने दिन भर की भूख हड़ताल में हिस्सा लिया.
National Testing Agency (NTA) says, JEE (Main) and NEET (UG) exams will be held on the dates announced earlier, which are 1st to 6th September and 13th September respectively. pic.twitter.com/TUwxjxn0tl
— ANI (@ANI) August 25, 2020
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि सरकार को छात्रों के ‘मन की बात’ सुननी चाहिए और ‘किसी स्वीकार्य समाधान’ पर पहुंचना चाहिए. उनकी पार्टी ने मांग की कि राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (एनईईटी) और संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) टाल दी जानी चाहिए. यहां तक की भाजपा सांसद सुब्रह्मण्यम स्वामी ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अपील की कि कोविड-19 के मद्देनजर एनईईटी और जेईई जैसी परीक्षाएं दीपावली के बाद आयोजित करायी जाएं.
एक ट्वीट में स्वामी ने कहा कि उन्होंने शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक से बात की है और इस विषय पर प्रधानमंत्री को आग्रहपूर्ण पत्र लिखा है. स्वामी ने मोदी को लिखे पत्र में कहा, युवाओं में व्यापक तौर पर निराशा है क्योंकि यह परीक्षा उनके लिए आर या पार की लड़ाई है तथा इसके लिए उन्हें पूरी तरह से तैयार होना होगा.
मंगलवार को बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी पीएम मोदी को दूबारा पत्र लिखा और परीक्षा टालने के लिए आग्रह किया. बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी सरकार से परीक्षा टालने की मांग की. गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने जेईई (मेन) और नीट स्नातक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया है, जिसके बाद परीक्षा टालने की मांग जोर पकड़ने लगी है.
Posted By – Arbind Kumar Mishra