JEE (Main) की परीक्षा स्थगित, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने की घोषणा-स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए लिया गया निर्णय
JEE (Main) May 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज जेईई मेंस की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की. जेईई मेंस की यह परीक्षा मई 2021 में होनी थी, लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जो स्थिति है उसे देखते हुए शिक्षा मंत्री ने आज यह घोषणा की.
JEE (Main) May 2021 : केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल ने आज जेईई मेंस की परीक्षा स्थगित करने की घोषणा की. जेईई मेंस की यह परीक्षा मई 2021 में होनी थी, लेकिन देश में कोरोना वायरस के संक्रमण की जो स्थिति है उसे देखते हुए शिक्षा मंत्री ने आज यह घोषणा की.
रमेश पोखरियाल ने ट्वीट किया कि आज के हालात को देखते हुए स्टूडेंट्स की सुरक्षा के लिए मई सत्र की परीक्षा को स्थगित को करने का फैसला किया है. उन्होंने विद्यार्थियों को यह सलाह दी है कि वे नेशनल टेस्टिंग एजेंसी की आॅफिशियल साइट पर जाकर और अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. रमेश पोखरियाल ने एनटीए द्वारा जारी सूचना को भी ट्वीट किया है.
Looking at the present situation of COVID-19 and keeping students safety in mind, JEE (Main) – May 2021 session has been postponed .
Students are advised to keep visiting the official website of NTA for further updates.@DG_NTA pic.twitter.com/utMUGrmJNi— Dr. Ramesh Pokhriyal Nishank (@DrRPNishank) May 4, 2021
Also Read: बंगाल में TMC के ‘खूनी खेला होबे’ पर BJP में आक्रोश, नड्डा बोले- ‘आजाद भारत में ऐसा नहीं देखा’
गौरतलब है कि कल ही सरकार ने नीट पीजी की परीक्षा को भी स्थगित कर दिया था और यह कहा था कि 31 अगस्त से पहले परीक्षा आयोजित करना संभव नहीं है.
Posted By : Rajneesh Anand