JEE Main 2020 : एनटीए ने जारी किया जेईई मेन का आंसर की, jeemain.nta.nic.in पर करें चेक

jee mains 2020 result, cut off and result topper, JEE Main Answer Key : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन का आंसर की जारी कर दिया है. आंसर की जेईई मेन के वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. छात्र यहां से आसानी से आंसर की देख सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने इसी महीने जेईई मेन का एग्जाम आयोजित किया था.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 9, 2020 11:38 AM

JEE Main 2020 : नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने जेईई मेन का आंसर की जारी कर दिया है. आंसर की जेईई मेन के वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किया गया है. छात्र यहां से आसानी से आंसर की देख सकते हैं. बता दें कि एनटीए ने इसी महीने जेईई मेन का एग्जाम आयोजित किया था.

एनटीए के मुताबिक आंसर की को दो सेट में जारी किया गया है. छात्र आसानी से दोनों पेपर का आंसर की देख सकते हैं. जेईई मेन ने आंसर की छात्रों की सुविधा के लिए जारी किया है रिजल्ट भी आंसर की के आधार पर ही जारी किया जाएगा.

ऐसे करें चेक– जेईई मेन आंसर की चेक करने के लिए सबसे पहले jeemain.nta.nic.in के वेबसाइट पर जाना होगा. उबके बाद निम्न प्रक्रिया कर डाउनलोड किया जआ सकता है.

स्टेप 1 : जेईई मेन के आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएंं.

स्टेप 2 : वेबसाइट पर लिखे आंसर की पर क्लिक करें.

स्टेप 3 : वेबसाइट पर छात्र लॉगइन करें.

स्टेप 4 : आंसर की को डाउनलोड कर लें.

पिछले साल का कटऑफ– 2019 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 89.75 था. वहीं, ओबीसी अभ्यर्थियों के लिए कटऑफ 74.31, एससी अभ्यर्थियों के लिए 54.01 और एसटी के लिए 44.32 तय किया गया था. इसके अलावा जनरल इडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों का कटऑफ 78.21 तय किया गया था. 2018 में जनरल कैटेगरी का कटऑफ 74 और ओबीसी का कटऑफ 45 था. जेइइ एडवांस के रजिस्ट्रेशन के लिए विद्यार्थियों को जेइइ मेन का न्यूनतम कटऑफ लाना जरूरी है.

गौरतलब है कि जेईई एग्जाम के बाद उच्च शिक्षा सचिव अमित खरे ने कहा, जेईई परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित की गई थी.’ उन्होंने कहा, ‘मैं परीक्षा के सुचारू संचालन के लिए सभी राज्य सरकारों और NTA के अधिकारियों को धन्यवाद देना चाहूंगा.’ बता दें कि परीक्षण एजेंसी ने देशभर के 500 से अधिक परीक्षा केंद्रों पर प्रवेश परीक्षा आयोजित की.

Also Read: जेईई में बिहार के केंद्रों पर 80 प्रतिशत उपस्थिति, परीक्षा टालने के लिए तिकड़म में लगे दलों पर करारा तमाचा : सुशील मोदी

Posted By : Avinish Kumar Mishra

Next Article

Exit mobile version