NEET, JEE परीक्षा को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और पार्टी सांसद राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर हमला किया है. उन्होंने रविवार सुबह अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं. जेईई और नीट परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए. आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने सोमवार को जेईई (मेन) और नीट स्नातक परीक्षा स्थगित करने का अनुरोध करने वाली याचिका को खारिज कर दिया था. इसका आयोजन सितंबर माह में निर्धारित है.
आज हमारे लाखों छात्र सरकार से कुछ कह रहे हैं। NEET, JEE परीक्षा के बारे में उनकी बात सुनी जानी चाहिए और सरकार को एक सार्थक हल निकालना चाहिए।
GOI must listen to the #StudentsKeMannKiBaat about NEET, JEE exams and arrive at an acceptable solution.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 23, 2020
इससे पहले कांग्रेस नेता गौरव वल्लभ ने शनिवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक को पत्र लिखकर आग्रह किया कि कोरोना वायरस महामारी को देखते हुए अगले महीने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (मेन) और राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट स्नातक) कराने के फैसले पर पुनर्विचार हो और इनको स्थगित किया जाए. वल्लभ ने निजी हैसियत से लिखे इस पत्र में मंत्री को कुछ ‘ठोस कदम’ उठाने के सुझाव भी दिए और कहा कि इन परीक्षाओं को कराने से पहले कोरोना वायरस से बच्चों को सुरक्षित रखने के लिए पूरी रूपरेखा एवं योजना तैयार की जाए तथा कोई भी फैसला करते समय राज्यों के साथ विचार-विमर्श किया जाए.
Also Read: Dawood Ibrahim News : दाऊद पर अपने बयान से पलटा पाक, कहा- ‘कराची नहीं है ठिकाना’
उन्होंने यह भी कहा कि दो वर्ष का पाठ्यक्रम तैयार किया जाए ताकि बच्चों का एक साल बर्बाद नहीं हो और अभिभावकों की चिंताओं का भी निदान हो सके. कांग्रेस प्रवक्ता ने इस पत्र में कहा, मैंने कई वर्षों तक बतौर शिक्षक कार्य किया है. ऐसे में मैंने बहुत सारे छात्रों से बातचीत की. सितंबर में जेईई मेन और नीट परीक्षा कराने से जुड़े आपके मंत्रालय के फैसले को लेकर सभी को चिंता है.उन्होंने सवाल किया कि क्या अप्रैल-मई में जब इन परीक्षाओं को टाला गया था तो उस समय के मुकाबले अब कोरोना वायरस के हालात बेहतर हैं? केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय के अधिकारियों ने शुक्रवार को जानकारी दी कि जेईई (मेन) और नीट स्नातक का आयोजन सितंबर महीने में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगा.
इधर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने भी केंद्र सरकार से अपील की है कि इस वर्ष इंजीनियरिंग और मेडिकल की जेईई और एनईईटी की परीक्षाएं रद्द की जाएं तथा नामांकन के वैकल्पिक तरीके अपनाए जाएं.
Posted By : Amitabh Kumar