20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पटियाला में जाह्नवी कपूर की फिल्म ‘गुड लक जेरी’ की शूटिंग को किसानों ने बाधित किया

पंजाब के पटियाला जिले में फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म "गुड लक जेरी" की शूटिंग शनिवार को किसानों के एक समूह ने कुछ देर के लिए बाधित कर दी . किसानों ने अभिनेत्री से तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ उनके विरोध के समर्थन में बयान देने की मांग की है.

पंजाब के पटियाला जिले में फिल्म अभिनेत्री जाह्नवी कपूर की आगामी फिल्म “गुड लक जेरी” की शूटिंग शनिवार को किसानों के एक समूह ने कुछ देर के लिए बाधित कर दी . किसानों ने अभिनेत्री से तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ उनके विरोध के समर्थन में बयान देने की मांग की है.

यह दूसरी बार है जब पटियाला में फिल्म की शूटिंग रोकी गई. इससे पहले, इसे फतेहगढ़ साहिब जिले में बाधित किया गया था. शूटिंग शनिवार को पटियाला में पंजाब बाग इलाके के पास हो रही थी. प्रदर्शनकारी किसानों ने जोर देकर कहा कि अभिनेत्री जाह्नवी कपूर को उन किसानों के समर्थन में बयान देना चाहिए जो नए कृषि कानूनों के खिलाफ आंदोलन कर रहे हैं.

Also Read: Gujarat Night Curfew : खत्म नहीं हुआ है कोरोना का कहर, गुजरात के इन चार प्रमुख शहरों में लगा कर्फ्यू

एक प्रदर्शनकारी ने कहा, ‘‘हमने उन्हें पहले ही बता दिया था कि वे फिल्म की शूटिंग यहां नहीं होने देंगे. लेकिन उन्होंने फिर भी शूटिंग की. हमने इसे आज फिर से रोक दिया.” उन्होंने कहा, “हमें किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत नहीं है. यदि वह (अभिनेत्री) केवल एक बार किसानों के समर्थन में एक बयान दे देती हैं, तो हम शूटिंग करने देंगे.” एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि शूटिंग को कुछ समय के लिए बाधित कर दिया गया था.

Also Read: हरियाणा के इन प्रमुख शहरों में भी इंटरनेट सेवा प्रतिबंधित

उन्होंने कहा कि बाद में इसे बहाल कर दिया गया. इससे पहले 23 जनवरी को, किसानों के एक समूह ने पटियाला में शूटिंग रोक दी थी. इस महीने की शुरुआत में, फतेहगढ़ साहिब के बस्सी पठान में भी किसानों ने अभिनेत्री से उनके पक्ष में बयान देने की मांग को लेकर फिल्म की शूटिंग कुछ समय के लिए रोक दी थी. गौरतलब है कि पंजाब, हरियाणा और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के हजारों किसान कई हफ्तों से दिल्ली की सीमाओं पर डेरा डाले हुए हैं, जो नए कृषि कानूनों को निरस्त करने और फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य पर कानूनी गारंटी की मांग कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें