16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोरोना वैक्सीन की बर्बादी में झारखंड और छत्तीसगढ़ टॉप पर, जानें बाकी राज्यों का हाल

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बताया गया कि झारखंड (Jharkhand) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है. इन दो राज्यों में 30 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन (Corona Vaccine) बर्बाद हुए हैं. वहीं इसके बाद तमिलनाडु वैक्सीन की बर्बादी में तीसरे नंबर पर है. जबकि जम्मू कश्मीर चौथे और मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो.

नयी दिल्ली : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से बताया गया कि झारखंड (Jharkhand) और छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में कोरोना वैक्सीन की सबसे ज्यादा बर्बादी हुई है. इन दो राज्यों में 30 फीसदी से ज्यादा वैक्सीन (Corona Vaccine) बर्बाद हुए हैं. वहीं इसके बाद तमिलनाडु वैक्सीन की बर्बादी में तीसरे नंबर पर है. जबकि जम्मू कश्मीर चौथे और मध्य प्रदेश पांचवें नंबर पर हैं. केंद्र सरकार ने राज्यों कहा है कि यह सुनिश्चित किया जाना चाहिए कि वैक्सीन की बर्बादी कम से कम हो.

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े पर नजर डालें तो तो झारखंड में 37.3 फीसदी, छत्तीसगढ़ में 30.2 फीसदी, तमिलनाडु में 15.5 फीसदी. जम्मू कश्मीर में 10.8 फीसदी और मध्य प्रदेश में 10.7 फीसदी वैक्सीन बर्बाद हुए हैं. राष्ट्रीय औसत की बात करें तो देश भर वैक्सीन की बर्बादी की दर 6.3 फीसदी है. केंद्र सरकार ने राज्यों से अपील की है कि वैक्सीन की बर्बादी रोकी जाए और इसे 1 फीसदी से नीचे लाने का प्रयास किया जाए.

अब तक 20 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन के डोज लगाये गये

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा कि केंद्र सरकार ने अब तक राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को 22,00,59,880 वैक्सीन की खुराक निशुल्क प्रदान की है. इनमें से 26 मई सुबह 8 बजे तक 20,13,74,636 खुराक इस्तेमाल की जा चुकी है. मंत्रालय ने कहा कि 1,77,52,594 वैक्सीन की डोज अभी भी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के पास हैं. जबकि 1 लाख वैक्सीन के डोज अगले तीन दिन में राज्यों को मिल जायेंगे.

Also Read: बिहार में ब्लैक फंगस के करीब 300 मरीज, पटना में रोज सामने आ रहे 20 केस, अब तक सात की मौत

25 मई की रात 8 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार 97,94,835 हेल्थ केयर वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. जबकि 67,28,443 हेल्थ वर्कर्स को दूसरी डोज भी लगायी जा चुकी है. वहीं 1,51,62,952 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने वैक्सीन की पहली डोज ली है. 83,77,270 फ्रंटलाइन वर्कर्स ने दूसरी डोज ले ली है. 6 करोड़ 20 लाख से अधिक 45 प्लस लोगों को वैक्सीन की पहली डोज और 1 करोड़ से ज्यादा को दूसरी डोज दी गयी है. 18 प्लस के 1 करोड़ 28 लाख से ज्यादा लोगों ने वैक्सीन की पहली डोज लगवायी है.

पॉजिटिविटी रेट में आयी कमी, फिर भी एक दिन में आए 2 लाख से ज्यादा मामले

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस संक्रमण के 2,08,921 नये मामले सामने आये हैं. वहीं इस संक्रमण से पिछले 24 घंटे में 4,157 लोगों की मौत हो गयी है. इसके बाद मृतक संख्या बढ़कर 3,11,388 हो गयी है. मंत्रालय ने बताया कि संक्रमण की साप्ताहिक दर कम होकर 11.45 प्रतिशत हो गयी है. आंकड़ों के अनुसार, देश में अभी 24,95,591 लोगों का कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है, जो कुल मामलों का 9.19 प्रतिशत है.

मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़े के अनुसार देश में कुल 2,43,50,816 लोग अभी तक संक्रमण मुक्त हो चुके हैं और मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 89.66 प्रतिशत है. कोविड-19 से मृत्यु दर 1.15 प्रतिशत है.

Posted By: Amlesh Nandan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें