Loading election data...

‘हमारी बेटी को झारखंड में जिंदा जलाया’, नरोत्तम मिश्रा के ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ पर आया चिदंबरम का ये जवाब

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शबाना आजमी‌, नसीरुद्दीन शाह एवं जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट हैं जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही शोर मचाने में लगे रहते हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | September 4, 2022 10:19 AM

‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ एक बार फिर सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है. लोगों का रिएक्‍शन इसपर लगातार आ रहा है. आइए आपको अब आगे कि बात बताते हैं. दरअसल मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने जानी-मानी बॉलीवुड अभिनेत्री शबाना आजमी, अभिनेता नसीरुद्दीन शाह और प्रसिद्ध गीतकार जावेद अख्तर को ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ के स्लीपर सेल का एजेंट बता दिया है जिसकी वजह से यह शब्‍द फिर चर्चे में है.

कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री पी चिदंबरम ने मामले पर प्रतिक्रिया दी है. चिदंबरम ने कहा है कि मैं संसद में बोल चुका हूं कि मैं ‘टुकड़े-टुकड़े गैंग’ गैंग का सदस्‍य हूं. नरोत्तम मिश्रा को तो केंद्रीय गृह मंत्री बना देना चाहिए. क्‍योंकि उन्हें सब पता है. कांग्रेस नेता ने आगे कहा कि मैंने जब यह सवाल किया था तो गृह मंत्रालय की ओर से कहा था कि सरकार को टुकड़े-टुकड़े गैंग के बारे में “कोई जानकारी नहीं” है! यदि मध्‍य प्रदेश के गृह मंत्री के पास केंद्रीय गृह मंत्री से अधिक जानकारी है, तो उन्हें केंद्रीय गृह मंत्री के रूप में नियुक्त किया जाना चाहिए!

Also Read: अंकिता हत्याकांड: शाहरुख व नईम रिमांड पर, निशिकांत संग दुमका पहुंचे कपिल मिश्रा, मनोज तिवारी
मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आखिर क्‍या कहा

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शबाना आजमी‌, नसीरुद्दीन शाह एवं जावेद अख्तर जैसे लोग टुकड़े-टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल के एजेंट हैं जो सिर्फ भाजपा शासित राज्यों में हुई घटनाओं पर ही शोर मचाने में लगे रहते हैं. कांग्रेस शासित राजस्थान और झारखंड जैसे राज्यों में हो रही घटनाओं पर ये मौन साध लेते हैं.


हमारी बेटी को झारखंड में जिंदा जला दिया

मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आगे कहा कि उदयपुर (राजस्थान) में कन्हैयालाल की हत्या हुई थी, तब क्या वह बोलीं थी कुछ…अभी हमारी बेटी को झारखंड में जिंदा जला दिया, वह बोलीं कुछ, वह नहीं बोलीं…मिश्रा ने कहा कि भाजपा शासित राज्य में कोई घटना हो जाए, तो फिर नसीरुद्दीन शाह सहित इन लोगों को देखिये…देश में रहने पर डर लगने लगता है. फिर एक अवार्ड वापसी गैंग है, वो सक्रिय हो जाएगा और गला फाड़-फाड़ कर चिल्लाने लगेगा.

आगे उन्होंने कहा कि ये अपनी घटिया मानसिकता का परिचय देते हैं. इन्हें सभ्य एवं धर्मनिरपेक्ष कैसे कहा जा सकता है?” मिश्रा ने बताया कि देश में अब इन सब लोगों की कलई खुल चुकी है.

Next Article

Exit mobile version