राजस्थान के कोटा में झारखंड के छात्र ने की खुदकुशी, इस साल का चौथा मामला

कोटा में इस साल चौथे छात्र ने खुदकुशी की है जो झारखंड का रहने वाला है. जिस छात्र ने खुदकुशी की है उसका नाम शुभ चौधरी है. कोटा में रहकर वह जेईई-मेन्स की तैयारी कर रहा था. जानें पूरा अपडेट

By Amitabh Kumar | February 13, 2024 11:25 AM
an image

राजस्थान के कोटा में खुदकुशी का मामला थम नहीं रहा है. इस साल चौथे छात्रा ने अपनी जान दी है जिसका संबंध झारखंड से है. जानकारी के अनुसार, एक आईआईटी की तैयारी कर रहा छात्र अपने छात्रावास के कमरे में मृत पाया गया. खुदकुशी को रोकने के लगातार प्रयास के बीच इस साल की यह चौथी घटना है. आपको बता दें कि देश भर से छात्र प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए कोटा जाते हैं.

छात्र झारखंड का रहने वाला

जिस छात्र ने खुदकुशी की है उसका नाम शुभ चौधरी है जो झारखंड का रहने वाला है. कोटा में रहकर वह जेईई-मेन्स की तैयारी कर रहा था. बताया जा रहा है कि वह पिछले दो साल से कोटा में रहकर पढ़ाई कर रहा था. जब सोमवार को जेईई मेन्स के परिणाम घोषित हुए, तो शुभ ने पाया कि उसका स्कोर कम है जिससे वह परेशान हो गया. वह अपने छात्रावास के कमरे में लौट आया और आज सुबह उनका शव छत से लटका मिला.

Also Read: ‘सॉरी मम्मी पापा, आई एम लूजर, यही लास्ट ऑप्शन है’, यह लिखकर कोटा में छात्रा ने की खुदकुशी

परिवार को दी गई सूचना

पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस सुसाइड नोट या किसी अन्य क्लू के लिए छात्र के कमरे की तलाशी ले रही है. युवक के परिवार को सूचित कर दिया गया है. परिवार के कोटा पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम किया जाएगा.

Also Read: कोटा में यूपी के एक और स्टूडेंट ने की खुदकुशी, बनता जा रहा सुसाइड हब, इस साल 26 ने मौत को गले लगाया

पिछले साल छात्रों के आत्महत्या के 26 मामले

यहां चर्चा कर दें कि कोटा में पिछले साल यानी साल 2023 में छात्रों के आत्महत्या के 26 मामले सामने आये थे, जो कि कोचिंग के इस गढ़ में एक साल में सबसे ज्यादा मामले हैं. यहां देशभर से हर साल लाखों छात्र मेडिकल और इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी के लिए पहुंचते हैं. इनमें से कई सफल होते हैं जबकि कई को सफलता हाथ नहीं लगती है.

Exit mobile version