Loading election data...

Jharsuguda Boat Capsizes : महानदी में पलटी नौका, छत्तीसगढ़ के लोग थे सवार, 7 की मौत

Jharsuguda Boat Capsizes : ओडिशा के झारसुगुड़ा में महानदी में नौका पलट गई. हादसे के दौरान नौका में छत्तीसगढ़ के रहने वाले करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे जो बारगढ़ जिले के पथरसेनी कुडा स्थित मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे.

By Amitabh Kumar | April 20, 2024 10:59 AM
an image

Jharsuguda Boat Capsizes : ओडिशा के झारसुगुड़ा जिले में शुक्रवार को महानदी में नौका पलट गई जिससे सात की मौत हो गई. नौका में सवार 48 लोगों को बचाया गया है जबकि आठ लोग अभी भी लापता है. घटनास्थल का वीडियो सामने आया है जिसे न्यूज एजेंसी एएनआई ने जारी है. वीडियो में नजर आ रहा है कि राहत बचाव दल रात में भी लोगों को बचाने में जुटा हुआ है.

राहत बचाव में लगे एक अधिकारी ने बताया कि कुल आठ लोग लापता हैं. आज सुबह छह शव बरामद किए गए. कुल सात शव बरामद किये जा चुके हैं. तलाश अभियान जारी है.

Jharsuguda boat capsizes : महानदी में पलटी नौका, छत्तीसगढ़ के लोग थे सवार, 7 की मौत 2

छत्तीसगढ़ के खारसिया के रहने वाले थे लोग

पुलिस की ओर से जो जानकारी दी गई है उसके अनुसार, हादसे के दौरान नौका में पड़ोसी राज्य छत्तीसगढ़ के खारसिया के रहने वाले करीब 50 से ज्यादा लोग सवार थे जो ओडिशा के बारगढ़ जिले के पथरसेनी कुडा स्थित मंदिर से दर्शन कर वापस लौट रहे थे. हादसा उस वक्त हुआ जब नाव झारसुगुड़ा जिले के रेनगली पुलिस थाना अंतर्गत शारदा घाट पहुंचने ही वाली थी. स्थानीय मछुआरों ने 35 लोगों को बचाया.

पहले कार्तिकेय गोयल (कलेक्टर) ने हादसे को लेकर बताया था कि ओडिशा आपदा रैपिड एक्शन फोर्स (ओडीआरएएफ) खोज अभियान जारी रखे हुए है. हमें जानकारी मिली है कि स्कूबा गोताखोर भुवनेश्वर से यहां आएंगे. अब तक लगभग 47-48 लोगों को बचाने का काम किया जा चुका है. एक 35 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया है जबकि 4 महिलाएं और 3 बच्चे लापता हैं.

लापता लोगों में चार महिलाएं और तीन बच्चे

उत्तरी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) हिमांशु लाल ने हादसे को लेकर बताया था कि लापता लोगों में चार महिलाएं और तीन बच्चे हैं. लापता अंतिम व्यक्ति का पता चलने तक खोज और बचाव अभियान जारी रखा जाएगा. हादसे की खबरे मिलने के बाद चार टीम का गठन किया गया है. उन्होंने बताया कि कम से कम पांच गोताखोरों के साथ पानी के भीतर तलाश करने में सक्षम दो कैमरों को खोजी अभियान में तैनात किया गया है.

Read Also : मुख्यमंत्री नवीन पटनायक कांटाबांजी से भी लड़ेंगे चुनाव, बीजद ने बढ़ाई कांग्रेस के सलूजा की मुश्किलें

चार लाख रुपये मुआवजे की घोषणा

इस बीच मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मृतक के परिजनों के लिए चार लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है. घटनास्थल पर बरगढ़ के सांसद और वरिष्ठ बीजेपी नेता सुरेश पुजारी पहुंचे. उन्होंने आरोप लगाया कि नौका बिना वैध लाइसेंस के चल रही थी.

Exit mobile version