झारसुगुड़ा जिला महोत्सव दुलदुली में ओडिशा की संस्कृति, परंपरा और लोक कला का दिखेगा समागम
कलश यात्रा स्टेशन चौक स्थित मां कनक दुर्गा मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना के बाद यहां से जिलाधीश के नेतृत्व में विभिन्न अंचल से आये कलाकार, जिलास्तरीय अधिकारी व विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल होंगे.
झारसुगुड़ा जिला के स्थापना दिवस पर एक से पांच जनवरी तक जिला महोत्सव ‘दुलदुली’ स्थानीय सरबाहल हाई स्कूल के मैदान में मनाया जायेगा. इसके लिए तैयारियां पूरी हो चुकी हैं. इस शनिवार को पूर्वाह्न 11 बजे जिला मिनरल फंड के सभाकक्ष में हुई प्रेसवार्ता में जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे ने इसकी जानकारी दी. इसमें उन्होंने बताया कि जिला महोत्सव में इस वर्ष भी हमारी संस्कृति, परंपरा व लोक कला का समागम देखने को मिलेगा. महोत्सव के पहले दिन एक जनवरी को अपराह्न के समय अंचल के प्रसिद्ध शिवपीठ में पूजा-अर्चना के बाद कलश यात्रा निकाली जायेगी. जगह-जगह इसका स्वागत किया जायेगा. वहीं, कलश यात्रा स्टेशन चौक स्थित मां कनक दुर्गा मंदिर पहुंचेगी, जहां पूजा-अर्चना के बाद यहां से जिलाधीश के नेतृत्व में विभिन्न अंचल से आये कलाकार, जिलास्तरीय अधिकारी व विभिन्न संगठनों के सदस्य शामिल होंगे. वहां से कलश यात्रा यह सीधे मुख्य मार्ग होते हुए आयोजन स्थल पहुंचेगी. जहां संध्या 5:30 बजे बजे राज्य की हस्तशिल्प, वस्त्र व हथकरघा मंत्री रीता साहू महोत्सव का उद्घाटन करेंगी. उद्घाटन सभा में झारसुगड़ा नगरपाल रानी हाती, ब्लॉक चेयरपर्सन चित्राशी पटेल, एमसीएल के सीएमडी केशव राव व वेदांत के सीइओ सुनील गुप्ता मंचासीन रहेंगे.
Also Read: नंदनकानन के 64वें स्थापना दिवस पर लांच हुआ नंदनकानन व स्टेट बॉटनिकल गार्डन का नया ऐप
होगा रंगारंग कार्यक्रम
इसके बाद रंगारंग कार्यक्रम शुरू होगा. इसी तरह दूसरे दिन मुख्य अतिथि के रूप में ब्रजराजनगर विधायक अलका मोहंती, तीसरे दिन झारसुगुड़ा विधायक दीपाली दास, चौथे दिन उत्तरांचल राजस्व आयुक्त (आरडीसी) डॉ सुरेश चंद्र दलेई तथा पांचवें व अंतिम दिन झारसुगुड़ा जिलाधीश अबोली सुनील नरवाणे मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी. पांच दिवसीय महोत्सव में देश के पंजाब, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल व असम के कलाकारों के साथ राज्य के विभिन्न कलाकारों की टीम अपनी कला का प्रर्दशन करेगी.
पांच दिन तक चलेंगे कार्यक्रम
वहीं, महोत्सव में पांचों दिन पूर्वाह्न से अपराह्न तक विभिन्न प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन भी होगा. वहीं इस दौरान विभिन्न प्रकार की सामग्री व ओरमास के स्टॉल के साथ खाने-पीने के स्टॉल भी रहेंगे. बैठक में महाेत्सव के संयोजक तापश राय चौधरी, सेवानिवृत्त प्रोफेसर टेहलु साहू व जिला जनसंपर्क अधिकारी अजय जेना सहित महोत्सव कमेटी के सदस्य उपस्थित थे.