जानें ‘झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ का किसे मिलता है लाभ ? महिलाओं का पत्र पाकर पीएम मोदी हुए गदगद

jhuggi jhopdi scheme : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे बताती हैं कि कैसे इस योजना के जरिए उनका अपने मकान का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान हो गया.

By Amitabh Kumar | August 4, 2023 12:41 PM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को एक ट्वीट किया जिसपर लोगों की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है. दरअसल, उन्होंने ‘यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ के तहत राजधानी दिल्ली की उन लाभार्थी महिलाओं के प्रति आभार जताया जिन्होंने उन्हें पत्र लिखकर मकान मिलने की अपनी खुशी जाहिर की. उन्होंने कहा कि केद्र सरकार गरीबों के कल्याण के लिए इसी तरह प्रतिबद्ध होकर काम करती रहेगी.

प्रधानमंत्री नेरंद्र मोदी ने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा कि दिल्ली के कालकाजी की उन माताओं और बहनों के पत्र पाकर अभिभूत हूं, जिन्हें ‘जहां झुग्गी, वहीं मकान’ योजना के तहत पक्के घर मिले हैं.’’ प्रधानमंत्री ने इस ट्वीट के साथ चेतना, कुसुम लता, रेशमा और दंपत्ति काकोली व संजय मैत्रा की ओर से लिखे गए पत्र भी सोशल मीडिया पर शेयर किया. उन्होंने बताया कि विदेश मंत्री एस जयशंकर जब वहां गए तो महिलाओं ने ये पत्र उन्हें सौंपे, जिनमें उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि वे बताती हैं कि कैसे इस योजना के जरिए उनका अपने मकान का वर्षों पुराना सपना साकार हुआ है और पूरे परिवार का जीवन आसान हो गया. पत्रों के लिए आप सभी का बहुत-बहुत आभार! हमारी सरकार गरीबों के कल्याण के लिए इसी तरह प्रतिबद्ध होकर आगे भी काम करती रहेगी. पत्र में लाभार्थियों ने मकान मिलने के साथ साथ फ्री में कोरोना वैक्सीन मुहैया कराने के लिए भी प्रधानमंत्री मोदी का आभार जताया है. आपको बता दें कि पीएम मोदी ने नवंबर 2022 में झुग्गी-झोपड़ी वासियों के पुनर्वास के लिए दिल्ली के कालकाजी में ‘यथास्थान झुग्गी-झोपड़ी पुनर्वास परियोजना’ के अंतर्गत बनाये गये 3024 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन किया था. उन्होंने भूमिहीन कैंप के पात्र लाभार्थियों को फ्लैटों की चाबियां सौंपी थी.

पहले चरण में 3024 फ्लैट तैयार

आपको बता दें कि डीडीए ने कालकाजी एक्सटेंशन, जेलरवाला बाग और कठपुतली कॉलोनी में ऐसी तीन परियोजनाएं शुरू की. कालकाजी एक्सटेंशन परियोजना के अंतर्गत कालकाजी स्थित भूमिहीन कैंप, नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप नामक तीन झुग्‍गी-झोपड़ी क्‍लस्‍टरों का यथास्थान पुनर्वास चरणबद्ध तरीके से किया गया. परियोजना के पहले चरण के तहत 3,024 फ्लैट निर्मित किये गये. भूमिहीन कैंप के पात्र परिवारों को नवनिर्मित ईडब्ल्यूएस फ्लैटों में पुनर्वासित करके भूमिहीन कैंप की झुग्गी-झोपड़ी वाली जगह को खाली किया गया. भूमिहीन कैंप वाली जगह खाली कराने के बाद, इस जगह का उपयोग दूसरे चरण में नवजीवन कैंप और जवाहर कैंप के पुनर्वास के लिए किया गया.

Also Read: अमृत भारत स्टेशन योजना: राजखरसावां स्टेशन का होगा कायाकल्प, पीएम नरेंद्र मोदी छह अगस्त को करेंगे शिलान्यास

दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना प्रमाण पत्र के बारे में जानें

मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना प्रमाण पत्र सभी लाभार्थियों को दिया जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि भविष्य में झुग्गी झोपड़ियों को हटाया नहीं जा सके. इन प्रमाण पत्रों में निम्नलिखित विवरण हैं.

-घर के मुखिया का नाम

-परिवार के सभी सदस्यों की फोटो

-कोड नंबर

-दिल्ली शहरी आश्रय सुधार बोर्ड द्वारा किए गए सर्वे का नंबर

-वोटर आईडी कार्ड नंबर

Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Yojana 2023 के लिए क्या होना चाहिए आपके पास

-इस योजना के तहत पक्का मकान प्राप्त करने वाले लोग दिल्ली का स्थायी निवासी होना जरूरी है.

– योजना का लाभ वह लोग उठा सकते है जो झुग्गी झोपड़ी में निवास करते हैं.

-दिल्ली सरकार द्वारा राजधानी के सभी झोपड़ियों में रहले वाले परिवारों को पक्का मकान बना कर देने का टारगेट है.

Also Read: Ram Mandir: अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन का निकला शुभ मुहूर्त, पीएम नरेंद्र मोदी के साथ साधु-संत रहेंगे मौजूद

दिल्ली मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना लिस्ट ऑनलाइन कैसे देखें?

-मुख्यमंत्री झुग्गी झोपड़ी आवास योजना के अंतर्गत जो लाभार्थी अपना नाम Delhi Mukhyamantri Jhuggi Jhopdi Awas Yojana List में देखना चाहते हैं वह पहले योजना की आधिकारिक वेबसाइट को अपने कंप्यूटर पर ओपन कर लें.

-इसके बाद लाभार्थी सूची वाले ऑपशन पर क्लिक कर दें.

-अब मांगी गई सभी जानकारी भरकर सबमिट बटन पर क्लिक कर दें.

-इस प्रकार आप आसानी से अपना नाम मुख्यमंत्री आवास योजना लिस्ट दिल्ली में देखने में सक्षम हैं.

Also Read: In-Situ Slum Project: झुग्गी-झोपड़ी में रहने वालों को पक्का मकान, PM मोदी ने 3024 फ्लैटों का किया उद्घाटन

झुग्गी झोपड़ी आवास योजना का लाभ लेने वाले खुश

झुग्गी झोपड़ी आवास योजना का लाभ लेने वालों के चेहरे पर पक्का मकान पाकर खुशी की लहर दौड़ पड़ी है. इस योजना के बाद लोग सरकार का धन्यवाद दे रहे हैं. इस क्रम में आवास पाने वाली महिलाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखा है और उनका आभार जताया है.

Next Article

Exit mobile version