J&K Assembly Elections: बीजेपी ने 6 उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की, नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे रैना
J&K Assembly Elections: भारतीय जनता पार्टी ने आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए सोमवार को उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी की.
J&K Assembly Elections: बीजेपी ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव 2024 को लेकर उम्मीदवारों की चौथी सूची सोमवार को जारी की. जिसमें 6 को चुनावी मैदान में उतारा है.
जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे
भारतीय जनता पार्टी की सूची के अनुसार जम्मू-कश्मीर भाजपा प्रमुख रविंदर रैना नौशेरा से चुनाव लड़ेंगे. जबकि लाल चौक से ऐजाज हुसैन को पार्टी ने अपना उम्मीदवार बनाया है. राजौरी से विबोध गुप्ता को पार्टी ने चुनावी मैदान में उतारा है.
Also Read: J&K Assembly Elections: कांग्रेस ने 6 उम्मीदवारों की सूची जारी की, देखें किसे कहां से उतारा
यहां देखें पूरी सूची
लाल चौक – ऐजाज हुसैन
ईदगाह – आरिफ राजा
खानसाहिब – डॉ अली मोहम्मद मीर
चरार ए शरीफ – जाहिद हुसैन
नौशेरा – रविंदर रैना
राजौरी – विबोध गुप्ता
जम्मू-कश्मीर में तीन चरणों में होंगे चुनाव
जम्मू-कश्मीर में चुनाव तीन चरणों – 18 सितंबर, 25 सितंबर और एक अक्टूबर – में होंगे. इसके बाद आठ अक्टूबर को मतों की गिनती होगी.