J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर में 32 पर कांग्रेस, 51 पर नेशनल कॉन्फ्रेंस, सीट शेयरिंग पर सहमति

J&K Assembly Elections: आगामी जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सहमति बन गई है.

By ArbindKumar Mishra | August 26, 2024 8:19 PM

J&K Assembly Elections: जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट शेयरिंग पर सोमवार को बात बन गई. दोनों पार्टियों ने एक साथ चुनाव लड़ने का फैसला किया है. जिसमें कांग्रेस 32, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. जबकि 2 सीट पर सहयोगी और 5 सीट पर दोस्ताना मुकाबला होगा. एक सीट पर सीपीआई (एम) और एक पर पैंथर्स पार्टी चुनाव लड़ेगी. जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस के बीच सीट बंटवारे पर राज्य कांग्रेस प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने कहा, नेशनल कॉन्फ्रेंस 51 सीटों पर चुनाव लड़ेगी, कांग्रेस 32 पर और हम 5 सीटों पर मैत्रीपूर्ण लेकिन अनुशासित मुकाबला करने पर सहमत हुए हैं. इन 88 सीटों के अलावा, हमने 1 सीट सीपीआई (एम) और 1 सीट पैंथर्स पार्टी के लिए छोड़ी है.

कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर क्या बोले फारूक अब्दुल्ला

नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला ने कहा, यह बहुत खुशी की बात है कि हमने यह अभियान शुरू किया है कि हम दोनों मिलकर उन ताकतों के खिलाफ लड़ेंगे जो यहां लोगों को बांटने की कोशिश कर रही हैं. पूरे देश और इंडिया गठबंधन इसलिए बनाया गया था ताकि हम उन ताकतों से लड़ सकें जो देश को सांप्रदायिक बनाना, बांटना और तोड़ना चाहती हैं. आज हमने बातचीत पूरी कर ली है और बहुत अच्छे सौहार्दपूर्ण माहौल में समन्वय भी किया है. उन्होंने कहा, कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस साथ मिलकर चुनाव लड़ेंगे.

सीट बंटवारे पर क्या बोले केसी वेणुगोपाल

कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने कहा, भाजपा जम्मू-कश्मीर की आत्मा को नष्ट करने की कोशिश कर रही है. हमारे इंडिया गठबंधन का मुख्य उद्देश्य जम्मू-कश्मीर की आत्मा को बचाना है, इसलिए कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस जम्मू-कश्मीर में एक ऐसी सरकार बनाने के लिए साथ आ रहे हैं जो जम्मू-कश्मीर के लोगों के साथ पूरी तरह से अनुकूल हो. हमने चर्चा की है और हम एक सूत्र पर पहुंचे हैं. हम मिलकर लड़ेंगे, हम जम्मू-कश्मीर जीतेंगे. हम जम्मू-कश्मीर में सरकार बनाएंगे.

कंगना रनौत के बयान से नाराज हुई बीजेपी, दे डाली चेतावनी, देखें वीडियो

Next Article

Exit mobile version