DDC चुनाव परिणाम के बाद बोली महबूबा, मुझसे राजनीतिक जंग लड़े, CBI-NIA-ED की लड़ाई नहीं
DDC Elelction Result 2020 जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव (DDC) के नतीजे मंगलवार को सामने आ गये. इस चुनाव में गुपकार गठबंधन को मिली सफलता के बाद पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआई (CBI), एनआईए (NIA) और ईडी (ED) को अपना हथियार बनाया गया है.
DDC Elelction Result 2020 जम्मू-कश्मीर में जिला विकास परिषद चुनाव (DDC) के नतीजे मंगलवार को सामने आ गये. इस चुनाव में गुपकार गठबंधन को मिली सफलता के बाद पीडीपी मुखिया महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि मेरे खिलाफ सीबीआई (CBI), एनआईए (NIA) और ईडी (ED) को अपना हथियार बनाया गया है.
I want to tell all BJP leaders that fight with me politically, not through NIA, ED and CBI. Democracy is about fundamental rights: JKPDP leader and former J&K CM Mehbooba Mufti, in Srinagar pic.twitter.com/TX9GJco2fU
— ANI (@ANI) December 23, 2020
PDP मुखिया महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मेरी बहन की संपत्ति को कुरेदना शुरू कर दिया गया है. मेरी मां के अकाउंट को कुरेदना शुरू कर दिया है. मैं सभी भाजपा (BJP) नेताओं से कहना चाहती हूं कि अगर आपको मुझसे लड़ना है तो राजनीतिक लड़ाई लड़े. सीबीआई, एनआईए और ईडी की लड़ाई नहीं लड़े.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि मुझे कई बार कहा गया कि जम्मू-कश्मीर की फिक्र करना छोड़ दीजिए. मैं इस पर सहमत नहीं हुई तो इन्होंने केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई और एनआईए को अपना हथियार बना लिया. उन्होंने कहा कि पिछले दो साल से मेरे ऊपर छानबीन चल रही है. कुछ नहीं मिला तो हमारे रिश्तेदार, दोस्त, सहयोगियों के घरों में छापे डालने शुरू कर दिये.
गौर हो कि अंतिम नतीजों के मुताबिक, भाजपा को 74 सीटें मिली हैं. जबकि, नेशनल कांफ्रेंस को 67 सीट, पीडीपी को 27 और कांग्रेस को 26 सीट मिली है. इस तरह गुपकार गठबंधन को मिलाकर 112 सीटें हासिल हुई हैं. गुपकार गठबंधन में नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीडीपी समेत कुछ अन्य दल शामिल हैं. जम्मू-कश्मीर में अनुच्छेद 370 हटने और केंद्र शासित प्रदेश बनाये जाने के बाद पहली बार हुए किसी भी तरह के चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गये हैं.
Upload By Samir Kumar