J&K Elections: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जम्मू-कश्मीर के रामगढ़ में एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा, मैं कांग्रेस नेता राहुल गांधी से पूछना चाहता हूं कि क्या वह जम्मू-कश्मीर के लिए अलग झंडा रखने के नेशनल कॉन्फ्रेंस के फैसले का समर्थन करते हैं? क्या राहुल गांधी अनुच्छेद 370 और 35 ए को वापस लाने और जम्मू-कश्मीर को अशांति और आतंकवाद के युग में धकेलने की नेशनल कॉन्फ्रेंस की मांग का समर्थन करते हैं? क्या कांग्रेस कश्मीर के युवाओं की कीमत पर पाकिस्तान से बात करके फिर से अलगाववाद को बढ़ावा देने का समर्थन करती है?
पीएम मोदी ने भी कांग्रेस पर लगाया गंभीर आरोप
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी बुधवार को कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस और उसके सहयोगी दल जम्मू-कश्मीर में शांति पसंद नहीं करते तथा वे अनुच्छेद 370 को वापस लाना चाहते हैं. मोदी ने सोनीपत जिले के गोहाना में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कहा था कि अनुच्छेद 370 के प्रावधानों को वापस लाना जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वाले बहादुरों के बलिदान का अपमान होगा. जम्मू-कश्मीर का उल्लेख करते हुए मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधा. कांग्रेस केंद्र शासित प्रदेश (यूटी) में नेशनल कॉन्फ्रेंस (नेकां) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ रही है. जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव के तीन चरणों में से दो चरण का मतदान समाप्त हो चुका है.