Loading election data...

J&K News: जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव से पहले, उमर अब्दुल्ला ने अनुच्छेद 370 को लेकर दिया बड़ा बयान

जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने अनुच्छेद 370 की बहाली के लिए प्रस्ताव पारित करने की बात कही है.

By Kushal Singh | August 18, 2024 1:08 PM

J&K News: जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने विधान सभा चुनाव से पहले बड़ा बयान दिया है. उमर अब्दुल्ला ने एक बार फिर से जोर देते हुए कहा है कि जम्मू कश्मीर क्षेत्र को पूर्ण राज्य का दर्जा दिलाना एवं इसके विशेष राज्य के दर्जे को बहाल करना नव निर्वाचित जम्मू-कश्मीर विधानसभा का सबसे महत्वपूर्ण एजेंडा होगा. इसके साथ ही उमर अब्दुल्ला ने यह भी कहा है कि निर्वाचित होने वाली विधानसभा के लिए सबसे पहला काम अनुच्छेद 370 को हटाने और क्षेत्र को दो संघ शासित केंद्र शासित प्रदेशों में विभाजित करने के केंद्र के 2019 के फैसले की निंदा करने वाला प्रस्ताव पारित करना होगा. उन्होंने आगे कहा, “राज्य का दर्जा बहाल करने के लिए यह एक लड़ाई होगी. हमें कुछ भी आसानी से नहीं मिलने वाला है. यहां तक कि ये चुनाव भी हमें आसानी से नहीं मिले.”

Also Read: Employment in Bihar: रोजगार देनेवाली कंपनियों की बिहार में बढ़ी दिलचस्पी, सवा लाख कंपनियों ने कराया रजिस्ट्रेशन

जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा दिलाने की कर रहे हैं मांग

उमर अब्दुल्ला ने साक्षात्कार में कहा कि अगर केंद्र सरकार ने जल्द ही जम्मू कश्मीर को राज्य का दर्जा नहीं दिया तो नेशनल कॉन्फ्रेंस सर्वोच्च न्यायालय में जाएगी. उन्होंने आगे कहा यहां कुछ भी आसानी से नहीं मिलता. जम्मू कश्मीर में यह जो विधानसभा चुनाव होने जा रहे हैं, केंद्र सरकार स्वेच्छा से नही बल्कि मजबूरी में सर्वोच्च न्यायालय के दबाब में करा रही है. आगे उन्होने उपराज्यपाल मनोज सिन्हा पर हमला बोलते हुए कहा कि निर्वाचित सरकार यहां सबसे पहले उपराज्यपाल के तानाशाहीपूर्ण शासन को समाप्त करेगी.

जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद हो रहे हैं विधानसभा चुनाव

जम्मू-कश्मीर में 10 साल बाद विधान सभा चुनाव होने जा रहे हैं. यहां पिछला विधानसभा चुनाव 2014 में हुआ था. उस समय यह एक पूर्ण राज्य था और यहां तब 87 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुए थे. इसके बाद 2022 में हुए निर्वाचन क्षेत्रों में बदलाओं के बाद जम्मू कश्मीर में कुल विधानसभा सीटों की संख्या अब बढ़कर 90 हो चुकी है. इन 90 सीटों में जम्मू में 43 और कश्मीर घाटी में 47 सीटें आती हैं. बताते चलें की 2019 में केंद्र सरकार द्वारा अनुच्छेद 370 हटाए जानें के बाद जम्मू और कश्मीर को केंद्र शासित प्रदेश बना दिया गया था. अब इस बार केंद्रशासित प्रदेश में चुनाव तीन चरणों में होंगे. पहले चरण का चुनाव 18 सितंबर को होगा दूसरे चरण का चुनाव 25 सितंबर और तीसरे चरण का चुनाव 1 अक्टूबर को होगा. वहीं चुनाव के परिणाम 4अक्टूबर को आएंगे.

Also Read: Haryana Assembly Election 2024 : चुनाव से पहले JJP को जोरदार झटका लगने के क्या हैं मायने?

Next Article

Exit mobile version