Loading election data...

जम्मू-कश्मीर में सीएमओ और डिग्री कॉलेज के 11 छात्र कोरोना से संक्रमित, 24 नवंबर तक क्लास सस्पेंड

जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. रियासी के सीएमओ और गवर्नमेंट जेनरल जोरावर सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के 11 छात्र कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 18, 2021 5:52 PM

रियासी: जम्मू-कश्मीर में कोरोना वायरस फिर से पैर पसारने लगा है. रियासी के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी (सीएमओ) और गवर्नमेंट जेनरल जोरावर सिंह मेमोरियल डिग्री कॉलेज के 11 छात्र कोरोना से संक्रमित पाये गये हैं. इसके बाद क्लास को 24 नवंबर तक के लिए सस्पेंड कर दिया गया है. न्यूज एजेंसी एएनआई ने यह खबर दी है.

हालांकि, कल कोरोना के मामलों में कमी दर्ज की गयी थी. जम्मू-कश्मीर में इस वक्त कोरोना से संक्रमित 1,513 लोग हैं. राज्य में अब तक 3,28,630 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है. ताजा आंकड़ों में बताया है गया है कि पिछले 24 घंटे के दौरान 197 लोग संक्रमण से मुक्त होकर अपने घर को गये.

राज्य में अब तक 4,457 लोगों की मौत हुई है. पिछले 24 घंटे के दौरान दो लोगों की मौत हुई है. ज्ञात हो कि देश में इसी दौरान 207 लोग कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए. देश में कोरोना के संक्रमित केस की संख्या 1,28,762 रह गयी है. वहीं, 470 लोगों की मौत के साथ वैश्विक महामारी के संक्रमण से मरने वालों की संख्या 4,64,623 हो चुकी है.

Also Read: प्राइवेट स्कूल के 32 बच्चे कोरोना पाॅजिटिव, एंटीजन टेस्ट के बाद जम्मू-कश्मीर के राजौरी में सामने आये केस

पिछले 24 घंटे की बात करें, तो 11,242 कोरोना संक्रमित लोग स्वस्थ हुए. कोरोना संक्रमण से मुक्त होने की दर अब 98.28 फीसदी हो चुकी है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े बताते हैं कि देश में 3,38,85,132 लोग कोरोना से संक्रमित होने के बाद ठीक हो चुके हैं.

वहीं, देश में वैक्सीनेशन की रफ्तार भी तेज हुई है. अब तक 114.46 करोड़ वैक्सीन की डोज लग चुकी है. पिछले 24 घंटे के दौरान 73.45 लाख वैक्सीन की खुराक लोगों को लगायी गयी. जम्मू-कश्मीर में अब तक वैक्सीन की 1,60,20,766 वैक्सीन की डोज लग चुकी है. इसमें 64,57,784 लोगों ने दूसरी डोज ले ली है, जबकि 95,62982 लोगों ने पहली खुराक ले ली है.

Posted By: Mithilesh Jha

Next Article

Exit mobile version