Jammu-Kashmir Road Accident: जम्मू-कश्मीर में एक भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में 6 लोगों की मौत हो गयी है. हादसा किश्तवाड़ जिला (Kishtwar District) के केशवन (Keshwan) में हुआ. एएनआई के ट्वीट में बताया गया है कि दुर्घटना के बाद पांच लोगों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया. एक अन्य व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया.
किश्तवाड़ के डिप्टी कमिश्नर बोले
किश्तवाड़ जिला के डिप्टी कमिश्नर अशोक कमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि दुर्घटना में पांच लोगों की तत्काल मौत हो गयी, जबकि एक व्यक्ति को अस्पताल भेजा गया. हालांकि, किश्तवाड़ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) शफकत हुसैन ने इस बात की पुष्टि की कि छठे व्यक्ति की अस्पताल पहुंचने से पहले ही मौत हो गयी.
मृतकों की उम्र 18 से 45 वर्ष
मृतकों की पहचान कर ली गयी है.सभीकी उम्र 18 से 45 साल के बीच थी. मृतकों के नाम मोहम्मद अरखान (29), अब्दुल रहमान (29), अब्दुल लतीफ (42), अता मोहम्मद (32), इनाम (45) और जमीर (18) हैं. बताया गया है कि घाटी में एक इको कार पलट गयी. उसमें सवार 6 लोगों की मौत हो गयी.
Also Read: लश्कर-ए-तोईबा का आतंकवादी जहांगीर नाइकू बड़गाम से गिरफ्तार, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने दी जानकारी
पुलिस और सेना ने शुरू किया राहत एवं बचाव अभियान
कश्मीर न्यूज ऑर्गेनाइजेशन (KNO) ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि जैसे ही दुर्घटना हुई, जम्मू-कश्मीर पुलिस और भारतीय सेना के जवानों ने तत्काल राहत एवं बचाव अभियान शुरू कर दिया. 26 आरआर के जवानों ने दुर्घटनाग्रस्त कार में फंसे लोगों को निकाला और एकमात्र जीवित व्यक्ति को अस्पताल भेजने की व्यवस्था की, लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया.
J&K: Six people died in a road accident at Keshwan in Kishtwar district. Five of them died on the spot while another person succumbed to his injuries on his way to the hospital. pic.twitter.com/RB1RIddjgZ
— ANI (@ANI) February 3, 2022
उपराज्यपाल ने दुर्घटना पर शोक जताया
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल (लेफ्टिनेंट गवर्नर) मनोज सिन्हा ने गुरुवार को हुई इस दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट किया- किश्तवाड़ जिला के केशवन में हुई दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में लोगों की कीमती जानें चलीं गयीं. बेहद आहत हूं. मेरी संवेदनाएं पीड़ित परिवार के साथ हैं.
Posted By: Mithilesh Jha