J&K Target Killing : जम्मू-कश्मीर में सिलसिलेवार आतंकी हमलों पर नेशनल कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष फारूक अब्दुल्ला की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने शुक्रवार को कहा कि यह ऐसा इलाका है जो कभी भी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं होगा. अब्दुल्ला ने क्षेत्र में आतंकवाद को बढ़ावा देने वाले पाकिस्तान के प्रयासों को समाप्त करने की बात कही है. पूर्व लोकसभा सांसद ने कहा कि जब तक इस समस्या का समाधान नहीं निकल जाता, तब तक हमले नहीं रुकेंगे. उन्होंने कहा कि वह 30 साल से यह सब देख रहे हैं.
पाकिस्तान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए: फारूक अब्दुल्ला
फारूक अब्दुल्ला ने सवालिया लहजे में कहा कि निर्दोष लोगों को मारा जा रहा है. हम कभी पाकिस्तान का हिस्सा नहीं बनेंगे. तो वे ऐसा क्यों कर रहे हैं? क्या यह हमारा भविष्य बर्बाद करने के लिए किया जा रहा है? उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को अपने देश पर ध्यान देना चाहिए. अपने विकास पर ध्यान देना चाहिए और उसे बेहतर बनाने के लिए काम करना चाहिए.
Read Also : J&K Target Killing : अब यूपी के मजदूर को जम्मू-कश्मीर में मारी गई गोली
पाकिस्तान पर हमला करते हुए वरिष्ठ नेता फारूक अब्दुल्ला ने कहा कि खुद तो बर्बाद हो ही रहे हैं और हमें भी साथ बर्बाद कर रहे हैं. मैं उनसे आतंकवाद बंद करने और दोस्ती का रास्ता अपनाने का आग्रह करता हूं. यदि वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उनके लिए बहुत मुश्किल खड़ी होने वाली है.
15 दिनों में हमले में 20 लोगों की मौत
पिछले 15 दिनों में हमले में 20 लोगों की जान जा चुकी है. इनमें आम नागरिक, मजदूर, गैर-निवासी, एक डॉक्टर और सेना के कुली शामिल हैं. सबसे ताजा घटना 24 अक्टूबर की शाम को गुलमर्ग में देखने को मिली, जिसमें 3 सैनिकों और भारतीय सेना के दो कुलियों की मौत हो गई.