जम्मू-कश्मीर में आतंकवादियों ने पुलिस नियंत्रण कक्ष पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी मामूली रूप से घायल हो गया. सुरक्षा जवानों ने फौरन इलाके की घेराबंदी कर दी है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है.
बडगाम में भी आतंकवादियों ने फेंका ग्रेनेड, एक नागरिक घायल
इधर आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के बडगाम के गोपालपोरा चदूरा इलाके में भी ग्रेनेड फेंका, जिसमें एक नागरिक करण कुमार सिंह घायल हो गये. उसे इलाज के लिए श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है. इलाके की घेराबंदी की गई है.
Also Read: Jammu-Kashmir News: जम्मू-कश्मीर में चुनाव की तैयारी शुरू, 25 नवंबर को होगा वोटर लिस्ट का प्रकाशन
श्रीनगर में मुठभेड़ में घायल पुलिसकर्मी की मौत
स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर जम्मू-कश्मीर में श्रीनगर के नौहट्टा इलाके में एक मुठभेड़ में घायल हुए एक पुलिसकर्मी की सोमवार को मृत्यु हो गई. अधिकारियों ने बताया कि रामबन जिले के रहने वाले कांस्टेबल सरफराज अहमद की यहां एक अस्पताल में मृत्यु हो गई. दोपहिया वाहन सवार आतंकवादियों ने रविवार को नौहट्टा के सजगरी पोरा में रेडपोरा पार्क के पास एक पुलिस दल पर गोलीबारी की थी. पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा था कि इस गोलीबारी में अहमद गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं इसमें एक आतंकवादी भी घायल हो गया था.
Also Read: Jammu Kashmir: जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, लश्कर-ए-तैयबा का एक आतंकी गिरफ्तार
आतंकवादी को मदद करने के आरोप में एक गिरफ्तार
प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि मोमिन गुलजार नाम के एक सक्रिय आतंकवादी को 27 जुलाई को एक पुरानी स्कूटी मुहैया कराने के आरोप में नाटीपोरा इलाके के रहने वाले उमर मुख्तार नकीब को गिरफ्तार किया गया है. उन्होंने कहा, स्कूटी रविवार को मुठभेड़ के बाद जब्त कर ली गई थी और उसके साथ हथियार, गोला-बारूद, विस्फोटक, कपड़े और अन्य आपत्तिजनक सामग्री भी जब्त की गई थी.