झामुमो सांसद महुआ माजी ने नरेंद्र मोदी सरकार पर बोला हमला, कहा- अदाणी को बचाने में क्यों लगी है सरकार

डॉ महुआ माजी ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट हो चुका है. सभी मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जवाब चाहते हैं. आखिर सरकार अदाणी को क्यों बचाना चाहती है. झामुमो की नेता ने आरोप लगाया कि देश में सभी सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है. हम इसका विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

By Mithilesh Jha | February 6, 2023 2:37 PM
an image

झारखंड की नेता महुआ माजी ने पीएम मोदी की सरकार पर हमला बोला है. उन्होंने निवेशकों से धोखाधड़ी करने वाली कंपनी अदाणी को बचाने का आरोप केंद्र सरकार पर लगाया है. झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) की राज्यसभा सदस्य महुआ माजी ने सोमवार को संसद भवन परिसर में पत्रकारों से कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इसका सामना क्यों नहीं करना चाहते?

पूरा विपक्ष हो चुका है एकजुट : महुआ माजी

‘मैं बोरिसाइला’ की लेखिका डॉ महुआ माजी ने कहा कि पूरा विपक्ष एकजुट हो चुका है. सभी मिलकर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. हम जवाब चाहते हैं. आखिर सरकार अदाणी को क्यों बचाना चाहती है. झामुमो की नेता ने आरोप लगाया कि देश में सभी सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है. हम इसका विरोध करते हैं और आगे भी करते रहेंगे.

सरकारी कंपनियों का हो रहा निजीकरण

डॉ माजी ने कहा कि देश की सारी संपत्तियां निजी कंपनियों को सौंपने की तैयारी चल रही है. सभी देख रहे हैं कि देश किस ओर जा रही है. सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ समूचा विपक्ष एकजुट हो चुका है. बता दें कि लोकसभा में विपक्ष ने आज जमकर हंगामा किया. विपक्ष ने अदाणी समूह से जुड़े मुद्दे पर चर्चा कराने और जेपीसी के गठन की मांग की. हंगामे के बीच सदन को दिन भर के लिए स्थगित कर देना पड़ा.

Also Read: महुआ माजी ने किया BNI Summit का उद्घाटन, एक छत के नीचे 3000 से अधिक उद्यमियों से जुड़ने का मौका
विपक्षी दलों ने साझा रणनीति पर चर्चा की, संसद परिसर में प्रदर्शन

कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने अदाणी समूह के खिलाफ ‘हिंडनबर्ग रिसर्च’ की ओर से लगाये गये आरोपों से जुड़े मामले और कुछ अन्य विषयों पर संसद में साझा रणनीति पर चर्चा की. इसके बाद परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रदर्शन कर रहे नेताओं ने एक बड़ा बैनर ले रखा था, जिस पर लिखा था, ‘अदाणी स्कैंडल या जेपीसी जांच या सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में जांच हो.’

अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी

इस स्कैंडल के सामने आने के बाद से अदाणी समूह की कंपनियों के शेयरों में गिरावट का सिलसिला जारी है. सोमवार को शुरुआती कारोबार में अदाणी एंटरप्राइजेज का शेयर 9.50 प्रतिशत नीचे आ गया. बीएसई पर शेयर 1,597.95 रुपये पर कमजोर खुलने के बाद और गिरकर 1,433.60 रुपये पर आ गया. बाद में यह 6.54 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1480.65 रुपये पर कारोबार कर रहा था.

Exit mobile version