17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JNU में छात्रों के दो गुट में झड़प, दो लोग जख्मी, सुरक्षा को लेकर प्रशासन पर उठ रहे सवाल

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए. लड़ाई के दौरान, दो विद्यार्थी मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा, हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है.

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में विद्यार्थियों के दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को झगड़ा हो गया. जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए. सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र डंडे लेकर परिसर में भाग रहे हैं.

निजी मामले को लेकर हुआ झगड़ा, बाद ले लिया बड़ा रूप

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए. लड़ाई के दौरान, दो विद्यार्थी मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा, हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है. यह दोनों का निजी विवाद है.

Also Read: JNU में स्कॉलरशिप मांगने गये छात्रों को सुरक्षा कर्मियों ने पीटा, एबीवीपी का दावा- अध्यक्ष सहित 12 घायल

छात्र संगठन ने सुरक्षा को लेकर जेएनयू प्रशासन पर उठाये सवाल

जेएनयूएसयू काउंसलर अनघा प्रदीप ने पूरी घटना के बारे में बताया. हमें कल रात नर्मदा छात्रावास में हंगामे और एक छात्र को बुरी तरह पीटने की खबर मिली. इससे पहले भी सतलुज हॉस्टल में मारपीट हुई थी. उन्होंने बताया, घटना के बारे में सिक्योरिटी ऑफिस को सूचित किया गया लेकिन न तो उन्होंने और न ही जेएनयू प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए. उन्होंने आगे बताया, दोपहर में जब हमें एक संदेश मिला कि कारों में बड़ी संख्या में लाठी और ट्यूबलाइट के साथ भीड़ यहां आ रही है, तो जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने आगे कहा, जेएनयू की सुरक्षा ने हमें बार-बार निराश किया है.

Also Read: Prayagraj Violence: क्यों चर्चा में हैं JNU की आफरीन फातिमा, शाहीनबाग से भी है कनेक्शन

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें