जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) परिसर में विद्यार्थियों के दो समूहों के बीच बृहस्पतिवार को झगड़ा हो गया. जिसमें दो छात्र जख्मी हो गए. सोशल मीडिया पर सामने आए कुछ वीडियो में दिख रहा है कि कुछ छात्र डंडे लेकर परिसर में भाग रहे हैं.
निजी मामले को लेकर हुआ झगड़ा, बाद ले लिया बड़ा रूप
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि दो छात्रों के बीच निजी मामले को लेकर झगड़ा हुआ था, जिसके बाद उनके दोस्त उसमें शामिल हो गए. लड़ाई के दौरान, दो विद्यार्थी मामूली रूप से घायल हो गए. उन्होंने कहा, हमें इस मामले में अब तक कोई औपचारिक शिकायत नहीं मिली है. लड़ाई दो छात्रों के बीच थी और इसमें कोई राजनीतिक समूह शामिल नहीं है. यह दोनों का निजी विवाद है.
2 students injured in clash between two groups in JNU
Read @ANI Story | https://t.co/eilWn0jTde#JNU #Clash #JNUClash #JawaharlalNehruUniversity pic.twitter.com/Pmugw6gDyM
— ANI Digital (@ani_digital) November 10, 2022
छात्र संगठन ने सुरक्षा को लेकर जेएनयू प्रशासन पर उठाये सवाल
जेएनयूएसयू काउंसलर अनघा प्रदीप ने पूरी घटना के बारे में बताया. हमें कल रात नर्मदा छात्रावास में हंगामे और एक छात्र को बुरी तरह पीटने की खबर मिली. इससे पहले भी सतलुज हॉस्टल में मारपीट हुई थी. उन्होंने बताया, घटना के बारे में सिक्योरिटी ऑफिस को सूचित किया गया लेकिन न तो उन्होंने और न ही जेएनयू प्रशासन ने छात्रों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए कदम उठाए. उन्होंने आगे बताया, दोपहर में जब हमें एक संदेश मिला कि कारों में बड़ी संख्या में लाठी और ट्यूबलाइट के साथ भीड़ यहां आ रही है, तो जेएनयूएसयू अध्यक्ष ने दिल्ली पुलिस को सूचित किया. लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. उन्होंने आगे कहा, जेएनयू की सुरक्षा ने हमें बार-बार निराश किया है.
Also Read: Prayagraj Violence: क्यों चर्चा में हैं JNU की आफरीन फातिमा, शाहीनबाग से भी है कनेक्शन