जेएनयू प्रवेश परीक्षा आज से शुरु, देश के 121 शहरों के 358 केंद्रों पर होगी परीक्षा

JNU Entrance Exam: आज से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा शुरु हो जायेगी. परीक्षा का आयोजन एनटीए (NTA) द्वारा किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित पांमच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली इस परीक्षा में 101 विभिन्न विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए परीक्षा ली जायेगी. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा ली जायेगी.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 5, 2020 8:45 AM

आज से जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के प्रवेश परीक्षा शुरु हो जायेगी. परीक्षा का आयोजन एनटीए द्वारा किया जा रहा है. नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित पांमच अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक होने वाली इस परीक्षा में 101 विभिन्न विभिन्न विषयों में नामांकन के लिए परीक्षा ली जायेगी. प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा ली जायेगी.

यह परीक्षा देश के 121 शहरों में बनाये गये 358 परीक्षा केंद्रों पर होंगी. इस परीक्षा में शामिल होने के लिए 2,34,048 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. इनमें से 56,393 छात्र पहले दिन आज होने वाली परीक्षा में शामिल होंगे. दूसरे दिन इसल प्रवेश परीक्षा में 72,455 छात्र शामिल होंगे. जबकि तीसरे दिन 38,810 और चौथे दिन 66,390 छात्र जेएनयू की प्रवेश परीक्षा में शामिल होंगे.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने बताया कि परीक्षा के लिए कंट्रोल रूम खोला गया है. जिसमें दो नेशनल कॉर्डिनेटर्स को रखा गया है. इसके अलावा 121 सिटी कॉर्डिनेटर और 80 ऑब्जर्वर्स के साथ एक कंट्रोल रूम खोला गया है. इसके साथ ही परीक्षा की निगरानी के और परीक्षा में कदाचार को रोकने करे लिए सभी केंद्रो पर सीसीटीवी लगाये गये हैं.

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी इस बात की भी तैयारी कर रहा है कि कंट्रोल रूम में बैठकर ही सभी दूरस्थ में मौजूद परीक्षा केंद्रों की लाइव निगरानी सीसीटीवी के माध्यम से कर सके. परीक्षा के लिए प्रत्येक शिफ्ट में 5800 कैमरे लगाये गये हैं. एजेंसी ने कहा कि मोबाइल नेटवर्क के जरिये परीक्षा में कोई चोरी नहीं कर पाये इसके लिए प्रत्येक शिफ्ट में 1600 जैमर भी लगाये गये हैं.

Posted By: pawan Singh

Next Article

Exit mobile version