12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जेएनयू के हॉस्टल की छत से टपक रहा बारिश का पानी, टूटी दीवारों की तस्वीरें वायरल, कुलपति का सामने आया बयान

छात्रावास की टपकती छतों और गलियारों में जलभराव की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने कहा कि छात्रावास तथा पुस्तकालयों की मरम्मत का काम तेज कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अगले साल मार्च तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा.

दिल्ली में हो रही भारी बारिश के बाद जवाहर नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) से कुछ हैरान करने वाली तस्वीरें सामने आयी, जिसमें हॉस्टल की छत से टपकता पानी और टूटी दीवारें साफ नजर आ रही हैं. बारिश में जेएनयू की खस्ताहाल तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. इधर तस्वीरें वायरल होने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसपर संज्ञान लिया और बताया कि इस दिशा में तेजी से काम शुरू कर दिया गया है. जेएनयू के कुलपति का भी इसमें बयान आ चुका है और उन्होंने बताया कि हॉस्टल की छत और टूटी दीवारों की मरम्मत का काम तेजी से जारी है.

कुलपति ने बताया अगले साल मार्च तक मरम्मत का काम हो जाएगा पूरा

छात्रावास की टपकती छतों और गलियारों में जलभराव की तस्वीरें सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने कहा कि छात्रावास तथा पुस्तकालयों की मरम्मत का काम तेज कर दिया गया है. उन्होंने आगे बताया कि अगले साल मार्च तक मरम्मत का काम पूरा कर लिया जाएगा.

Also Read: Jharkhand Weather Forecast: रांची में झमाझम बारिश, वज्रपात से 2 की मौत, दुर्गा पूजा में भी बारिश के आसार

यूजीसी से मरम्मत के लिए मिली पहली किस्त

जेएनयू की कुलपति शांतिश्री डी पंडित ने बताया, विश्वविद्यालय को बुनियादी ढांचे की मरम्मत के लिए यूजीसी से निधि की मांग की गयी थी, जिसके बाद पहली किस्त मिल गयी है. उन्होंने बताया कि पहली किस्त के तौर पर फिलहाल यूजीसी से 14 करोड़ रुपये मिले हैं. यूजीसी ने जेएनयू को मरम्मत कार्य के लिए 28 करोड़ रुपये आवंटित किये हैं. जेएनयू ने बताया कि मरम्मत कार्य को देखने के लिए एक समिति का गठन किया गया है. समिति के अधिकारियों के साथ हुई बैठक में बताया गया कि तत्काल मरम्मत का काम एक महीने के भीतर पूरा किया जाएगा.

छात्रों ने सोशल मीडिया में वीडियो शेयर कर जेएनयू का हाल बताया

बारिश में जेएनयू की खराब हालत की खबर तब सामने आयी, जब हॉस्टल की छात्राओं ने जलभराव और टपकते छत का वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया. पीएचडी की एक छात्रा ने बताया कि गोदावरी छात्रावास में बारिश का पानी भर गया है. सीलिंग से पानी टपक रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें