JNU News: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी (JNU) एक बार फिर से सुर्खियों में है. दरअसल, जेएनयू परिसर में पेड़ से लटकी एक लाश मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है. लाश मिलने की इस घटना को लेकर मौके पर तनाव का माहौल है. लाश के बारे में अभी तक कुछ स्पष्ट नहीं हो पाया है. सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है और फिलहाल इस बारे में कुछ भी कहने से बचती दिख रही है.
बताते चले कि इससे पहले भी जूएनयू कई मौकों पर विवादों में रहा है. जेएनयू में कई मुद्दों को लेकर प्रदर्शन भी हुए हैं और इस दौरान कई बार हिंसक घटनाएं भी हुई है. हालांकि, इस बार पेड़ से किसी की लाश का लटकता मिलना सभी को चिंता में डाल गया है. इस मामले पर अभी कुलपित की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है. बताया जा रहा है कि पुलिस की ओर से जांच के बाद ही कुछ जानकारी उपलब्ध कराई जा सकेगी. फिलहाल इस समय मौके पर शव की जांच की जा रही है.
जेएनयू परिसर के जंगलों में शुक्रवार शाम को पेड़ से लटकी मिली इस लाश की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. बताया जा रहा है कि सूचना पाकर अपराध और फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच गई हैं. वहीं, दिल्ली पुलिस की मानें तो आज शाम लगभग 6:30 बजे एक पीसीआर कॉल आई, जिसमें कहा गया था कि जेएनयू के जंगल में एक शव पेड़ से लटका हुआ पाया गया है. जिस पर कार्रवाई करते हुए, एसएचओ वीके नॉर्थ के नेतृत्व में पुलिस टीम ने घटनास्थल का दौरा किया और एक शव को एक पेड़ से लटका पाया. ये लाश काफी विघटित अवस्था में पाई गई. मृतक की उम्र लगभग 40-45 वर्ष रहने की बात कही जा रही है.
Also Read: Rajasthan: बाड़मेर में मौत को मात देकर 10 घंटे बाद कुएं में फंसा युवक सुरक्षित आया बाहर