रामनवमी के दिन वेज vs नॉन वेज! जेएनयू में मांसाहरी भोजन परोसने का विरोध, आपस में भिड़े छात्र संगठन
एएनआई को पीएचडी की एक छात्रा सारिका, जो जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी हैं, ने बताया कि एबीवीपी वालों ने मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया. कुछ छात्रों ने मांसाहारी भोजन को बैन किये जाने का विरोध किया.
नयी दिल्ली : जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में रामनवमी के दिन मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर दो छात्र संगठनों के बीच झड़प हो गयी. नवरात्रि का व्रत रखने वाले कुछ छात्रों ने शुक्रवार की रात को मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर आपत्ति की. इसके बाद दो छात्र संगठनों के समर्थक आपस में भिड़ गये.
विवाद का मांसाहार से कोई लेना देना नहीं
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने कहा है कि विवाद का मांसाहार से कोई लेना देना नहीं है. वहीं, लेफ्ट के छात्र संगठनों का आरोप है कि एबीवीपी का कहना है कि काफी संख्या में ऐसे छात्र हैं, जिन्होंने रामनवमी के दौरान व्रत रखा था. ऐसे में यूनिवर्सिटी में मांसाहारी भोजन परोसा जाना उचित नहीं है. उन्होंने इसका विरोध किया, जिसकी वजह से झड़प हो गयी. हमले में कई छात्र घायल हुए हैं. घायल छात्रों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मांसाहारी भोजन को बैन किये जाने का विरोध
न्यूज एजेंसी एएनआई को पीएचडी की एक छात्रा सारिका, जो जेएनयू स्टूडेंट्स यूनियन की पूर्व उपाध्यक्ष रह चुकी हैं, ने बताया कि एबीवीपी वालों ने मांसाहारी भोजन परोसे जाने पर हंगामा खड़ा कर दिया. कुछ छात्रों ने मांसाहारी भोजन को बैन किये जाने का विरोध किया. इसके बाद दोनों गुटों में झड़प हो गयी, जिसमें 50-60 लोग घायल हो गये हैं.
Also Read: JNU शुरू करेगा आतंकवाद रोधी कोर्स, एग्जीक्यूटिव काउंसिल ने दी मंजूरी, लेकिन उठ रहे सवाल
मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश
जेएनयू विंग के एबीवीपी के अध्यक्ष रोहित कुमार ने कहा है कि लेफ्ट और एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने यूनिवर्सिटी में रामनवमी की पूजा के दौरान हंगामा किया. पूरे विवाद से मांसाहारी भोजन का कोई लेना-देना नहीं है. उनको रामनवमी के दौरान विश्वविद्यालय कैंपस में होने वाले कार्यक्रमों पर आपत्ति है. अब लेफ्ट वाले मामले को दूसरा रंग देने की कोशिश कर रहे हैं.
Delhi | A scuffle broke out between two groups in JNU over allegedly eating non-vegetarian food
ABVP has gone on rampage in JNU as other students resisted their attempt to ban non-veg food. 50-60 people are injured, says Sarika a PhD student & former vice president of JNUSU pic.twitter.com/yED7K4OtTA
— ANI (@ANI) April 10, 2022
मामला अब शांत हो गया है
पुलिस ने कहा है कि मामला अब शांत हो गया है. विश्वविद्यालय परिसर में माहौल शांतिपूर्ण है. दोनों छात्र संगठन के लोग शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे हैं. साउथ वेस्ट दिल्ली के डीसीपी मनोज सी ने कहा कि अगर हमारे पास शिकायत आयेगी, तो पुलिस कानूनी कार्रवाई करेगी.
Posted By:Mithilesh Jha