Joe Biden Cabinet : अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन 20 जनवरी को कार्यभार ग्रहण करेंगे और इससे पहले ही उनके प्रशासन की रूपरेखा तैयार हो चुकी है. भारतीय मूल की कमला हैरिस उपराष्ट्रपति निर्वाचित हुई हैं. भारतीय जड़ों से जुड़ी वह पहली शख्सीयत होंगी जो अमेरिका में इतने बड़े पद पर आसीन होंगी. अमेरिका की पहली महिला उपराष्ट्रपति के रूप में वह भी 20 जनवरी को शपथ लेंगी.
बाइडेन प्रशासन में कई महत्वपूर्ण पदों की जिम्मेदारी भारतीयों को दी गयी है. बाइडेन ने गुरुवार को ऊर्जा और जलवायु परिवर्तन विशेषज्ञ सोनिया अग्रवाल को जलवायु नीति और नवाचार के लिए अपनी वरिष्ठ सलाहकार के रूप में नामित किया है. वहीं, भारतीय मूल की कश्मीरी समीरा फाजिली नेशनल इकोनॉमिक काउंसिल की उप निदेशक होंगी. समीरा ने येल लॉ स्कूल और हार्वर्ड कॉलेज से पढ़ाई की है. बाइडेन की टीम में शामिल होने से पहले, फाजिली अटलांटा के फेडरल रिजर्व बैंक में निदेशक थी जहां उन्होंने सामुदायिक और आर्थिक विकास के लिए काम किया.
Also Read: जो बाइडेन ने 1.9 ट्रिलियन डॉलर के राहत पैकेज का किया एलान, हर अमेरिकियों को मिलेंगे 1400 डॉलर
अमेरिका की भावी प्रथम महिला जिल बाइडेन के लिए डिजिटल डायरेक्टर के तौर पर मीडिया रणनीतिकार और भारतीय-अमेरिकी गरिमा वर्मा को नामित किया गया है. गरिमा वर्मा भारत में पैदा हुई हैं. उन्होंने बाइडेन-हैरिस के चुनाव अभियान में ओहियो और कैलिफोर्निया की सेंट्रल वैली में हुए बड़े कैंपेन में दर्शकों को संभालने और चुनाव सामग्री रणनीतिकार के रूप में काम किया है. इससे पहले बाइडेन ने कश्मीर में जन्मी आयशा शाह को व्हाइट हाउस की डिजिटल स्ट्रेटेजी टीम में मुख्य पदाधिकारियों में से एक के रूप में चुना था. भारत के ‘साउथ एशियन सिम्फनी ऑर्केस्ट्रा’ को बाइडेन और हैरिस के लिए ऑनलाइन कॉन्सर्ट में प्रस्तुति देने के लिए मिला न्योता
गौतम राघवन, कार्मिक विभाग के डिप्टी डायरेक्टर
तरुण छाबड़ा, नेशनल सिक्योरिटी के सीनियर डायरेक्टर
भारत राममूर्ति, वित्तीय सुधार के डिप्टी डायरेक्टर
सुमोना गुहा, साउथ एशिया की सीनियर डायरेक्टर
आयशा शाह, पार्टनरशिप मैनेजर, ऑफिस ऑफ डिजिटल स्ट्रैटेजी
रोहिणी कोसोग्लू, पॉलिसी एडवाइजर टू द वाइस प्रेसिडेंट
शांति कलाथिल, को-ऑर्डिनेटर फॉर डेमोक्रेसी एंड ह्यूमन राइट्स
वेदांत पटेल, असिस्टेंट प्रेस सेक्रेटरी
सोनिया अग्रवाल बाइडेन की जलवायु नीति सलाहकार
समीरा फाजिली, इकोनॉमिक काउंसिल की डिप्टी डायरेक्टर
गरिमा वर्मा, अमेरिकी फर्स्ट लेडी की डिजिटल डायरेक्टर
किरण आहूजा, ऑफिस ऑफ पर्सनल मैनेजमेंट