PM मोदी के पास खुद चलकर आए बाइडन, और कुछ यूं लगाया गले…देखें वीडियो…

G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के दौरान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चलकर पीएम मोदी के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया. इसके बाद पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठे और जो बाइडेन से गर्मजोशी से मिले.

By Abhishek Anand | May 20, 2023 6:55 PM
an image

G7 हिरोशिमा शिखर सम्मेलन के दौरान खुद अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन चलकर पीएम मोदी के पास पहुंचे और उन्हें गले लगाया. इसके बाद पीएम मोदी भी अपनी कुर्सी से उठे और जो बाइडेन से गर्मजोशी से मिले. इतना ही नहीं, पीएम मोदी अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन (Joe Biden) और ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक (Rishi Sunak) के साथ गले मिले. पीएम मोदी जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा (Fumio Kishida) के निमंत्रण पर हिरोशिमा में आयोजित जी 7 शिखर सम्मेलन में भाग ले रहे हैं.


गर्मजोशी के साथ मिले दोनों शीर्ष नेता 

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा शेयर किए गए वीडियो में देखा जा सकता है कि जब प्रधानमंत्री मोदी बैठे होते हैं, उसी समय अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन उनके पास पैदल चलकर आते हैं. इसके बाद पीएम मोदी भी सम्मान में अपनी कुर्सी से उठते हैं और उनसे हाथ मिलाते हैं. इसके बाद दोनों एक-दूसरे से गले मिलते हैं. बाइडन के साथ बैठक आज प्रधानमंत्री मोदी की 21 से 24 जून तक अमेरिका की आधिकारिक राजकीय यात्रा से पहले हुई, जहां उनकी मेजबानी व्हाइट हाउस में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन द्वारा की जाएगी.

पीएम मोदी ने जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा को दी बधाई 

इससे पहले पीएम मोदी ने जापान के हिरोशिमा में जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा से भी मुलाकात की थी. इस मुलाकात के दौरान दोनों नेताओं ने व्यापार, अर्थव्यवस्था और संस्कृति सहित विभिन्न क्षेत्रों में भारत-जापान की मित्रता को बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की. इस दौरान पीएम मोदी ने कहा था कि ‘मैं आपको जी7 के शानदार आयोजन के लिए बधाई देता हूं. आपने जी7 सम्मेलन में भारत को आमंत्रित किया इसके लिए भी मैं आपका बहुत आभारी हूं. मैंने जो बोधि वृक्ष आपको दिया था, उसको आपने हिरोशिमा में लगाया और जैसे-जैसे वो बढ़ेगा भारत-जापान के संबंधों को मजबूती मिलेगी. ये वह वृक्ष है जो बुद्ध के विचारों का अमरत्व प्रदान करता है.’

Also Read: सदस्य न होते हुए भी चौथी बार भारत G7 सम्मेलन में ले रहा है हिस्सा, जानिए क्यों खास है पीएम मोदी की मौजूदगी

Exit mobile version