पत्रकार हत्याकांड : ‘वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज’, राहुल गांधी का योगी पर हमला
Journalist Murder in Ghaziabad: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में ‘रामराज' का वादा किया गया था, लेकिन ‘गुंडाराज' दे दिया गया….
Journalist Murder in Ghaziabad: कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गाजियाबाद में एक पत्रकार की हत्या के मामले को लेकर बुधवार को उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा और आरोप लगाया कि राज्य में ‘रामराज’ का वादा किया गया था, लेकिन ‘गुंडाराज’ दे दिया गया….
उन्होंने अपने ट्विटर वॉल पर लिखा, अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी… शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना…. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया, वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज…
सोमवार रात गोली मारी गई : गौरतलब है कि बदमाशों के हमले में गंभीर रूप से घायल हुए पत्रकार विक्रम जोशी की बुधवार तड़के मौत हो गई. जोशी ने 16 जुलाई को अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ के आरोप में शिकायत दर्ज कराई थी. उन्हें विजय नगर इलाके में उनके घर के पास सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे गोली मारी गई थी.
अपनी भांजी के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या कर दी गयी। शोकग्रस्त परिवार को मेरी सांत्वना।
वादा था राम राज का, दे दिया गुंडाराज।
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 22, 2020
10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता : पत्रकार विक्रम जोशी की हत्या पर गाज़ियाबाद के जिलाधिकारी ने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा परिवार को तात्कालिक प्रभाव से 10 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की स्वीकृति दी गई है. उनकी पत्नी के लिए योग्यता के अनुसार नौकरी की व्यवस्था की जाएगी और उनके बच्चों की निशुल्क शिक्षा का प्रबंध किया जाएगा.
10 लोगों की सूची : यूपी पुलिस ने 10 लोगों की सूची जारी की है जिसमें से 3 आरोपी गिरफ्तार हैं, जबकि 6 को हिरासत में लिया गया है और एक फरार है.
जोशी के भांजे ने कहा : पत्रकार विक्रम जोशी के भांजे ने कहा कि कमल-उद-दीन के बेटे सहित कुछ लड़के मेरी बहन को बहुत कमेंट करते थे. जिस दिन घटना घटी उस दिन मेरी बहन का जन्मदिन था. मेरे मामा उसे लेकर घर जा रहे थे. तभी कमल-उद-दीन के बेटे ने मेरे मामा के सिर पर रॉड मारी और फिर गोली मारी. हम इंसाफ चाहते हैं.
पुलिस चौकी में शिकायत : उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में एक पत्रकार को कुछ हमलावरों ने उनके घर के पास गोली मार दी थी, जिसके बाद उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया. स्थानीय अखबार में काम करने वाले विक्रम जोशी ने अपनी भांजी का उत्पीड़न करने के आरोप में कुछ लोगों के खिलाफ 16 जुलाई को विजय नगर पुलिस चौकी में एक शिकायत दर्ज कराई थी. इसके बाद यह हमला हुआ.
Posted By : Amitabh Kumar