16.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी, बीजापुर में पत्रकार की हत्या के बाद गुस्से में छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव

Journalist Murdered in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार की हत्या कर दी गई. उसका शव सेप्टिक टैंक में मिला. मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी.

Journalist Murdered in Chhattisgarh : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में एक पत्रकार की हत्या कर दी गई. वह कई दिनों से लापता था. पुलिस ने एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से पत्रकार का शव बरामद किया. खबर सामने आने के बाद लोग गुस्से में हैं. सोशल मीडिया यूजर लगातार रिएक्शन देकर रोष प्रकट कर रहे हैं. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि एक जनवरी की रात से लापता 33 साल के पत्रकार मुकेश चंद्राकर का शव शुक्रवार शाम बीजापुर शहर के चट्टानपारा इलाके में एक ठेकेदार के परिसर में सेप्टिक टैंक से बरामद किया गया. मुकेश चंद्राकर ‘बस्तर जंक्शन’ के नाम से यूट्यूब चैनल चलाते थे. वह एनडीटीवी से भी जुड़े हुए थे. छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णु देव ने कहा कि अपराधियों को कड़ी सजा दी जाएगी.

एक जनवरी की रात से लापता थे पत्रकार मुकेश चंद्राकर

पुलिस ने जानकारी दी कि जिस परिसर से पत्रकार का शव बरामद किया गया वह परिसर ठेकेदार सुरेश चंद्राकर का है. परिसर में बैडमिंटन कोर्ट और नौकरों के लिए क्वार्टर हैं. बीजापुर निवासी पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की रात से अपने घर से लापता थे. इसके बाद उनके बड़े भाई युकेश चंद्राकर ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. मुकेश चंद्राकर के लापता होने की सूचना मिलने के बाद पुलिस की एक टीम का गठन किया गया और उनकी खोज शुरू की गई. पत्रकार के के मोबाइल नंबर के लोकेशन के आधार पर पुलिस को जानकारी मिली कि मुकेश चंद्राकर ठेकेदार के परिसर में मौजूद थे. पुलिस ने इस मामले में कुछ लोगों को हिरासत में लिया है. इनसे पूछताछ की जा रही है.

अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘एक्स’ पर लिखा है, ”बीजापुर के युवा और समर्पित पत्रकार मुकेश चंद्राकर जी की हत्या का समाचार मिला. खबर सुनकर दुखी हूं. यह हृदयविदारक घटना है. मुकेश जी का जाना पत्रकारिता जगत और समाज के लिए एक अपूरणीय क्षति की तरह है. इस घटना के अपराधी को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी. इसके निर्देश हमने दिए हैं.”

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें