प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले आठ वर्षों में भारत के विकास की एक नई कहानी लिखी है. देश का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 112.33 लाख करोड़ रुपये से बढ़कर 233 लाख करोड़ रुपये हो गया है. भारत अब ऊर्जा खपत में दुनिया में तीसरे और वैश्विक खुदरा व्यापार विकास में दूसरे नंबर पर है. आंध्र प्रेदश के विजयवाड़ा में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ( JP Nadda) ने प्रदेश नेताओं की बैठक को संबोधित करते हुए कहा है.
In past 8 years, agriculture budget increased by 10 times, GDP doubled, foreign investment increased by 65%. Economy has crossed 3 trillion dollars & PM Modi vision's is to take it to 5 trillion dollars & we're moving towards it: BJP Pres JP Nadda at Vijayawada in Andhra Pradesh pic.twitter.com/a8DhamZBdU
— ANI (@ANI) June 6, 2022
जेपी नड्डा ने कहा कि अर्थव्यवस्था 3 ट्रिलियन डॉलर को पार कर गई है और PM मोदी (Pm Narendra Modi) का विजन इसे 5 ट्रिलियन डॉलर तक ले जाना है. उन्होंने कहा कि पिछले वर्षों में गरीबी रेखा से नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत 22 से घटकर 10 हो गया है, जबकि अधिकतम गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले लोगों का प्रतिशत एक प्रतिशत से घटकर 0.8 प्रतिशत हो गया है.
Also Read: विश्वास रैली में जेपी नड्डा का बड़ा ऐलान- कुर्बानी देने वालों के गांव को बनाया जायेगा आदर्श ग्राम
भाजपा अब देश की एकमात्र राष्ट्रीय पार्टी है, जबकि कांग्रेस एक भाई-बहन के संगठन में सिमट गई है. भाजपा एकमात्र ऐसी पार्टी है जिसके पास नेता, नीति, नियत, कार्यक्रम, कार्यकर्ता और वातावरण है. उन्होंने कहा कि नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व के कारण राजनीतिक संस्कृति और गुणवत्ता बदल गई है.
नड्डा ने कहा कि हम वंशवादी दलों से लड़ रहे हैं, जो देश के लोकतंत्र के लिए खतरा बन गए हैं. जम्मू कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP), राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा), तृणमूल कांग्रेस (TMC), जनता दल (सेक्युलर), समाजवादी पार्टी (सपा) और अकाली दल जैसी पार्टियों का जिक्र करते हुए कहा, चाहे वे जम्मू-कश्मीर, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक और पश्चिम बंगाल में हों, उन राज्यों में या तो बाप-बेटे की पार्टी हैं या बाप-बेटी और बुआ-भतीजा की पार्टी हैं.
नड्डा ने दावा किया कि तथाकथित भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस न तो भारतीय है और न ही अब यह राष्ट्रीय है क्योंकि यह एक भाई राहुल गांधी और बहन प्रियंका गांधी वाद्रा पार्टी में सिमट गई है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की योजनाओं को हर घर तक पहुंचाना हम सभी की जिम्मेवारी है.