‘पहले महिलाएं 200 सिगरेट के बराबर धुआं लेकर चाय बनातीं थीं’, नड्डा ने कांग्रेस पर कुछ यूं किया हमला
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज 10 करोड़ परिवार को शौचालय केंद्र सरकार के माध्यम से उपलब्ध हुआ है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. यानी 10 करोड़ परिवार के हर चार से पांच लोगों को सुविधा मिली है.
स्व. श्री भोलानाथ विज की पुण्यस्मृति में सार्थक चौपाल कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने केंद्र की योजनाओं की तारीफ की. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की कई योजनाओं का लाभ देश के लोगों को हो रहा है. देश में शौचालय बन रहे हैं. लोगों को मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है. उज्जवला योजना से महिलाओं के जीवन में बदलाव आया है.
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नड्डा ने कहा कि आज 10 करोड़ परिवार को शौचालय केंद्र सरकार के माध्यम से उपलब्ध हुआ है. ये एक बड़ी उपलब्धि है. यानी 10 करोड़ परिवार के हर चार से पांच लोगों को सुविधा मिली है. आगे उन्होंने कहा कि मैं तो ग्रामीण परिवेश से आता हूं. मैंने देखा है कि महिलाएं सुबह उठकर लकड़ी की जुगाड़ में लग जातीं थीं. इसके बाद घर में चाय बनता था. बहनें 200 सिगरेट का धुआं लेकर चाय बनातीं थीं. लेकिन उज्जवला योजना ने उनका जीवन बदल दिया है. आज केंद्र की मोदी सरकार ने 8 करोड़ बहनों को गैस का सिलिंडर दिया है.
भाजपा अध्यक्ष ने आगे कहा कि केंद्र सरकार गांव-गांव तक बिजली पहुंचा रही है. पहले गांव के लोगों को बिजली के दर्शन नहीं होते थे. वे फ्रीज का मतलब नहीं जानते थे. आज उनके पास सारी सुविधाएं मौजूद हैं. केंद्र सरकार ने 18 लाख गांवों में बिजली पहुंचाने का काम किया है. यही नहीं आयुष्मान योजना से गंभीर से गंभीर बीमारी का इलाज कराने में लोग सक्षम हैं. पहले बीमार लोगों को कई तरह की परेशानी का सामना करना पड़ता था लेकिन केंद्र की आयुष्मान योजना से उनका जीवन आसान बन गया है. आज आयुष्मान भारत योजना से उन्हें मुफ्त इलाज का लाभ मिला है. ये लोगों का सशक्तिकरण है.
Also Read: प्रियंका गांधी ने मोदी सरकार से पूछे 5 सवाल, नोटबंदी सफल थी तो भ्रष्टाचार खत्म क्यों नहीं हुआ?
उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने आयुष्मान भारत योजना के तहत करीब 55 करोड़ गरीबों को 5 लाख रुपये सालाना का हेल्थ कवरेज दिया है. पहले किसी गरीब के परिजन को कैंसर हो जाए तो उनकी जमीन तक बिक जाती थी, इलाज के लिए पैसे नहीं होते थे. कांग्रेस पर हमला करते हुए नड़्डा ने कहा कि कांग्रेस ने अपने 70 साल में सिर्फ वोट लेने के अलावा कुछ नहीं किया. लोगों को मजबूत करने की कोई कोशिश नहीं की. अगर कांग्रेस ने ऐसा किया होता, तो 2014 में आने के बाद प्रधानमंत्री मोदी को करीब 10 करोड़ महिलाओं को इज्जत घर यानी शौचालय नहीं देने पड़ते.
Posted By : Amitabh Kumar