बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राहुल गांधी के लंदन में दिए बयान को लेकर उन पर जोरदार हमला किया है. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी को देश से माफी मांगनी ही होगी. राहुल गांधी के बयान को शर्मनाक बताते हुए नड्डा ने कहा कि उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए उनके बयान से पूरे देश में आक्रोश है. बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कांग्रेस पार्टी देश विरोधी गतिविधियों में लिप्त है. राष्ट्र द्वारा बार-बार खारिज किए जाने के बाद, राहुल गांधी अब इस राष्ट्रविरोधी टूलकिट का एक स्थायी हिस्सा बन गए हैं.
#WATCH | Rahul Gandhi must apologise…In India’s history since independence, even in most difficult times, none of India’s leaders ever appealed to foreign powers to act against the Indian govt. This is a very serious matter in independent India’s history: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/V1GWfhouDL
— ANI (@ANI) March 17, 2023
राहुल कर रहे हैं देश का अपमान: बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी निर्वाचित बहुमत वाली सरकार और 130 करोड़ भारतीयों का अपमान कर रहे हैं. यह देशद्रोहियों को मजबूत नहीं कर रहा है तो और क्या है. नड्डा ने कहा कि राहुल गांधी विदेशी धरती पर बोलते हैं कि भारत में लोकतंत्र खत्म हो गया है और यूरोप और अमेरिका को हस्तक्षेप करना चाहिए. इससे ज्यादा शर्मनाक और क्या हो सकता है.
Rahul Gandhi is also insulting the elected majority government and 130 crore Indians. What is this if not strengthening the traitors? Rahul Gandhi on foreign soil said that democracy has finished in India and Europe & US should intervene. What could be more shameful than this? :… pic.twitter.com/cmbzBhV3jT
— ANI (@ANI) March 17, 2023
अमेरिका और ब्रिटेन से मांग रहे मदद: नड्डा ने कहा कि ऐसे समय में जब भारत दुनिया की 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन रहा है और यहां जी 20 की बैठक हो रही हैं, राहुल गांधी विदेशी धरती पर देश और संसद का अपमान कर रहे हैं. वो अमेरिका और ब्रिटेन से मदद मांग रहे हैं. हस्तक्षेप की मांग कर रहे हैं. नड्डा ने कहा कि यह देश के खिलाफ है. पूरे देश में राहुल के बयान को लेकर गुस्सा है.
Also Read: फिर लौट रहा कोरोना! 4 महीनों बाद आये सबसे ज्यादा मामले, 6 राज्यों को केंद्र ने लिखा पत्र
At a time when India is becoming the 5th largest economy in the world and G20 meetings are being held here, Rahul Gandhi on foreign soil is insulting the nation and the Parliament: BJP President JP Nadda pic.twitter.com/ltvdrsqP9S
— ANI (@ANI) March 17, 2023