जेपी नड्डा का आज से कर्नाटक दौरा, रैली के साथ जनसभा को संबोधित करेंगे बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष

Karnataka Election: पनी कर्नाटक यात्रा में जेपी नड्डा प्रदेश में बीजेपी की कर्नाटक इकाई के महासचिव और विधान पार्षद एन रवि कुमार ने एक बयान में कहा आज यानी रविवार की रात मंगलुरु पहुंचने के बाद नड्डा अगले दो दिन के दौरान उडुपी, चिक्कमगलुरु और हासन जिलों के कुछ हिस्सों का दौरा करेंगे.

By Agency | February 19, 2023 1:56 PM
an image

JP Nadda Karnataka Election: भारतीय जनता पार्टी (BJP, भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) आने वाले 20 और 21 फरवरी को कर्नाटक के दौरे पर रहेंगे. बता दें, कर्नाटक में अप्रैल या मई में विधानसभा चुनाव (Karnataka Assembly Election 2023) होने की संभावना है. इस दौरान नड्डा पार्टी को मजबूत बनाने के मकसद से विभिन्न गतिविधियों और कार्यक्रमों में भाग लेंगे.

कई इलाकों का करेंगे दौरा: अपनी कर्नाटक यात्रा में जेपी नड्डा प्रदेश में बीजेपी की कर्नाटक इकाई के महासचिव और विधान पार्षद एन रवि कुमार ने एक बयान में कहा आज यानी रविवार की रात मंगलुरु पहुंचने के बाद नड्डा अगले दो दिन के दौरान उडुपी, चिक्कमगलुरु और हासन जिलों के कुछ हिस्सों का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा प्रमुख मंगलुरु पहुंचने के बाद शहर में रहेंगे.

जनसभा को भी करेंगे संबोधित: रवि कुमार ने बताया कि नड्डा 20 फरवरी की सुबह उडुपी में बूथ स्तर के सम्मेलन में हिस्सा लेंगे और बाद में दोपहर के समय ब्यंदूर में एक जनसभा में शामिल होंगे. कुमार ने बताया कि नड्डा उस दिन शाम को सुपारी उत्पादक सम्मेलन में भाग लेने के लिए चिक्कमगलुरु जिले के कोप्पा में होंगे, और उसके बाद श्रृंगेरी में जनप्रतिनिधियों की बैठक में भाग लेंगे.

रवि कुमार ने यह भी कहा कि 21 फरवरी को चिक्कमगलुरु में बुद्धिजीवियों के साथ बैठक में भाग लेने के बाद नड्डा दोपहर के समय हासन जिले के बेलुरु में एक सार्वजनिक बैठक में शिरकत करेंगे. कुमार ने कहा कि 21 फरवरी की शाम नड्डा हासन में एक बूथ स्तरीय सम्मेलन में भाग लेंगे, जिसके बाद वह बेंगलुरु के रास्ते दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.

Also Read: Shivsena Row: ‘धनुष-बाण’ लेने के लिए हुआ 2000 करोड़ का सौदा, संजय राउत का छलका दर्द, कहा- जाएंगे सुप्रीम कोर्ट

Exit mobile version