JP Nadda: बघेल सरकार में छत्तीसगढ़ में बढ़ रहे नक्सली हमले, नड्डा ने कांग्रेस का दूसरा नाम बताया छलावा
जेपी नड्डा ने शहर के लालबाग मैदान में सभा को संबोधित करने के दौरान नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या पर दुख जताया और कहा कि राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद से यहां नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है.
नड्डा ने भाजपा जिला इकाई के उपाध्यक्ष की हत्या पर जताया दुख
जेपी नड्डा ने शहर के लालबाग मैदान में सभा को संबोधित करने के दौरान नक्सल प्रभावित नारायणपुर जिले में भाजपा की नारायणपुर जिला इकाई के उपाध्यक्ष सागर साहू की हत्या पर दुख जताया और कहा कि राज्य में भूपेश बघेल के नेतृत्व में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद नक्सली घटनाओं में बढ़ोतरी हुई है. नारायणपुर जिले के छोटे डोंगर गांव में शुक्रवार रात संदिग्ध नक्सलियों ने साहू की गोली मारकर हत्या कर दी थी. इससे पहले नक्सलियों ने बीते रविवार को बीजापुर जिले में भाजपा के आवापल्ली मंडल के अध्यक्ष नीलकंठ काकेम (40) की हत्या कर दी थी.
रमन सरकार ने छत्तीसगढ़ का किया विकास
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा, बस्तर में भारतीय जनता पार्टी के नेता और कार्यकर्ताओं की हत्या निंदनीय है. मैं प्रश्न खड़ा करना चाहता हूं कि क्या यह सच्चाई नहीं है कि भूपेश बघेल की सरकार जब से आयी है तब से नक्सली हमले बढ़े हैं. यह यहां के प्रशासन के बारे में दर्शाता है. जब रमन सिंह की सरकार थी तब यहां शांति थी और कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं थी. सभी का काम हो रहा था. यहां विकास हो रहा था.
It shows the law & order situation here. I was told that he had alerted the Police but the local Police had taken no action. Sagar Sahu was not alone, crores of BJP workers stand with the family. We will take care of them. But the loss can't be compensated for: BJP chief JP Nadda pic.twitter.com/N0DBhMSE2X
— ANI MP/CG/Rajasthan (@ANI_MP_CG_RJ) February 11, 2023
कांग्रेस का दूसरा नाम छलावा
जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला किया और कहा, मैं बताना चाहता हूं कि कांग्रेस का दूसरा नाम ही छलावा है। किसी काम को लटकाना, अटकाना, भटकाना यह कांग्रेस की रीति-नीति है. यह इसीलिए बने हैं, लेकिन हम विकास के लिए बने हैं. वह विकास को अवरुद्ध करने के लिए बने हैं। उनका लक्ष्य फूट डालो और राज करो है.