JP Nadda Stolen Car : जेपी नड्डा की चोरी हुई कार वाराणसी से बरामद, चोरों ने बनाया था खास प्लान

JP Nadda Stolen Car : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार को पुलिस ने वाराणसी से बरामद कर लिया है. मामले में दो लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार भी किया है.

By Amitabh Kumar | April 7, 2024 10:07 AM
an image

JP Nadda Stolen Car : बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की पत्नी की चोरी हुई कार बरामद कर ली गई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, रविवार को वाराणसी से इस कार को बरामद किया गया है. आपको बता दें कि फॉर्च्यूनर कार 18 मार्च की देर रात दिल्ली के गोविंदपुरी इलाके से चोरी हो गई थी जिसके बाद से पुलिस इसे तलाश रही थी. आखिर पुलिस को सफलता मिली और कार वाराणसी से बरामद कर ली गई. खबरों की मानें तो पुलिस ने मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार किए गए शख्स की पहचान उत्तर प्रदेश के फरीदाबाद के पास बड़खल के रहने वाले शाहिद और शिवांग त्रिपाठी के रूप में की गई है.

कैसे चोरों ने बनाया प्लान जानें

मामले को लेकर जो पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है उसके अनुसार, आरोपियों ने राजधानी दिल्ली जाकर बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा की कार चुराने के लिए क्रेटा कार का इस्तेमाल किया था. बताया जा रहा है कि कार को पहले बड़खल ले जाया गया जहां उसकी नंबर प्लेट बदलने का काम किया गया. आरोपियों ने कार को नागालैंड भेजने का प्लान तैयार किया था. यह अलीगढ़, लखीमपुर खीरी, बरेली, सीतापुर, लखनऊ होते हुए वाराणसी पहुंचा था जिसके बाद पुलिस ने इसे दबोच लिया.


Also Read : VIDEO: पश्चिम बंगाल में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा के काफिले पर हमला, गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से मांगी रिपोर्ट

कब हुई थी कार की चोरी

इससे पहले खबर आई थी कि मल्लिका नड्डा की कार दिल्ली के गोविंदपुरी स्थित एक सर्विस सेंटर से चोरी हो गई है. कार को गोविंदपुरी के एक सर्विस सेंटर में ले जाया गया, जिसके बाद इसके कथित तौर पर चोरी होने की खबर आई थी. मामले को लेकर कार के ड्राइवर ने 19 मार्च को शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने मामला दर्ज कर कार की तलाश शुरू कर दी थी.

Exit mobile version